महाराष्ट्र सरकार को वर्षा प्रभावित मराठवाड़ा के किसानों को तत्काल सहायता देनी चाहिए:मंत्री

By भाषा | Updated: October 6, 2021 20:01 IST2021-10-06T20:01:31+5:302021-10-06T20:01:31+5:30

Maharashtra government should provide immediate assistance to the farmers of rain-hit Marathwada: Minister | महाराष्ट्र सरकार को वर्षा प्रभावित मराठवाड़ा के किसानों को तत्काल सहायता देनी चाहिए:मंत्री

महाराष्ट्र सरकार को वर्षा प्रभावित मराठवाड़ा के किसानों को तत्काल सहायता देनी चाहिए:मंत्री

औरंगाबाद, छह अक्टूबर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड ने बुधवार को कहा कि मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार को किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए।

कराड ने औरंगाबाद में संवाददाताओं से कहा कि अगर तत्काल सहायता प्रदान नहीं की गई तो किसान आगामी रबी सीजन में बुआई करने में असमर्थ हो सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने यहां जिलाधिकारी कार्यालय में राजस्व, लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

कराड ने कहा, '' लगातार भारी बारिश के कारण मराठवाड़ा में काफी नुकसान हुआ। औरंगाबाद की कुछ तहसील में 190 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई। भारी नुकसान हुआ है और अगर तत्काल सहायता उपलब्ध नहीं करायी गई तो किसान रबी सीजन में बुआई में असमर्थ होंगे।''

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government should provide immediate assistance to the farmers of rain-hit Marathwada: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे