लाइव न्यूज़ :

सरकारी अधिकारी दफ्तरों में फोन कॉल उठाने पर ‘हेलो’ के बजाय ‘वंदे मातरम’ कहेंगे, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 14, 2022 21:35 IST

महाराष्ट्र के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी नमस्ते कहने के बजाय वंदे मातरम के साथ बातचीत शुरू करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्दे वंदे मातरम सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि भारत माता के प्रति भारतीयों की भावनाओं का प्रतीक है।ग्राम पंचायत के कोष से पटोदा में अब तक 10 लाउडस्पीकर लगवाए हैं। हर सुबह ग्राम पंचायत में लाउडस्पीकर पर राष्ट्रगान बजाया जाएगा।

मुंबईः आजादी के 75वें वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों में देशभक्ति का जोश उमड़ रही है। अमृत ​​महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक मामलों के नए मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी दफ्तरों में फोन कॉल उठाने पर ‘हेलो’ के बजाय ‘वंदे मातरम’ कहेंगे।

महाराष्ट्र में सांस्कृतिक मामलों के नवनियुक्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, “ हम आजादी के 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। हम (आज़ादी का) अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसलिए मैं चाहता हूं कि अधिकारी फोन उठाने पर ‘हेलो’ के बजाय 'वंदे मातरम' कहें।” उन्होंने कहा कि इस बाबत आधिकारिक सरकारी आदेश 18 अगस्त तक आ जाएगा। मंत्री ने कहा, “ मैं चाहता हूं कि राज्य के सभी सरकारी अधिकारी अगले साल 26 जनवरी तक (फोन उठाने पर) 'वंदे मातरम' कहें।”

सुधीर मुनगंटीवार ने यह घोषणा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कैबिनेट के आवंटन की घोषणा के बाद की। वंदे मातरम सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि भारत माता के प्रति भारतीयों की भावनाओं का प्रतीक है। 1875 में बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा लिखित, इस गीत ने उस समय के स्वतंत्रता सेनानियों को जोश में डालने का काम किया था।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के एक गांव में प्रति दिन राष्ट्रगान बजाने के लिए 15 लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने की पहल के तहत यह कदम उठाया गया है। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पटोदा गांव में अधिकारियों ने यह कदम उठाया और यह व्यवस्था स्थायी रूप से जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि हर सुबह ग्राम पंचायत में लाउडस्पीकर पर राष्ट्रगान बजाया जाएगा। औरंगाबाद तहसील में स्थित इस गांव की आबादी चार हजार है। ग्राम विकास अधिकारी पुंडलिक पाटिल ने कहा, ‘‘हमने ग्राम पंचायत के कोष से पटोदा में अब तक 10 लाउडस्पीकर लगवाए हैं।

जल्द ही पांच और लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे। हमने आज सुबह से राष्ट्रगान बजाना शुरू कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत ने गांव में स्थायी रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की है।

टॅग्स :हर घर तिरंगाआजादी का अमृत महोत्सवस्वतंत्रता दिवसBJPशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत