महाराष्ट्र सरकार ने कड़ी पाबंदियां लागू करके जनता को धोखा दिया है: भाजपा

By भाषा | Published: April 6, 2021 07:37 PM2021-04-06T19:37:34+5:302021-04-06T19:37:34+5:30

Maharashtra government has cheated the public by enforcing strict restrictions: BJP | महाराष्ट्र सरकार ने कड़ी पाबंदियां लागू करके जनता को धोखा दिया है: भाजपा

महाराष्ट्र सरकार ने कड़ी पाबंदियां लागू करके जनता को धोखा दिया है: भाजपा

पुणे,छह अप्रैल भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में ‘‘कड़ा लॉकडाउन’’ लागू करने जनता के साथ ‘‘धोखा’’ किया है। भाजपा ने समाज के विभिन्न वर्गों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की।

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि कारोबारी और आम आदमी सत्ता में बैठे लोगों की यह ‘‘धोखाधड़ी’’ बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि राज्य में पिछले कुछ दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर सरकार ने सोमवार से 30 अप्रैल तक सप्ताहांत में लॉकडाउन और सप्ताह के दिनों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की रविवार को घोषणा की थी। इसके अलावा निजी कार्यालयों, सिनेमाघरों और सैलून आदि स्थानों को भी बंद करने की घोषणा की गई थी।

पाटिल ने कहा,‘‘ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और देवेन्द्रजी (फडणवीस) के बीच बातचीत में यह तय हुआ था कि सरकार सोमवार से शुक्रवार तक मिनी लॉकडाउन लगाएगी,लोकिन जारी अधिसूचना में कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं।’’

उन्होंने कहा कि अनेक व्यापार संगठन नयी पाबंदियां का विरोध कर रहे हैं।

पाटिल ने कहा,‘‘ उन्होंने मुझसे कहा है कि चाहे उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाए, वे अपना कारोबार जारी रखेंगे।’’

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री ठाकरे पर तंज करते हुए कहा,‘‘ मातोश्री में बैठ करके लॉकडाउन की घोषणा कर देना और व्यापार बंद करवा देना बेहद आसान है... रेहड़ी-पटरी वालों, घरेलू कामगारों और जरूरतमंदों को पैकेज दीजिए।’’

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2024 में होने वाले आम चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले बूथ व्यवस्था को मजबूत बनाने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government has cheated the public by enforcing strict restrictions: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे