महाराष्ट्र सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में वृद्धि की घोषणा की

By भाषा | Published: June 23, 2021 05:58 PM2021-06-23T17:58:14+5:302021-06-23T17:58:14+5:30

Maharashtra government announces hike in salary of ASHA workers | महाराष्ट्र सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में वृद्धि की घोषणा की

महाराष्ट्र सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में वृद्धि की घोषणा की

मुंबई, 23 जून महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में 1,000 रुपये की वृद्धि तथा जुलाई से प्रति महीने कोविड-19 भत्ते के रूप में 500 रुपये की राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्हें एक स्मार्टफोन भी मिलेगा।

इस घोषणा के बाद पिछले एक सप्ताह से वेतन वृद्धि समेत कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहीं आशा कार्यकर्ताओं ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया। इस घोषणा से करीब 68,000 सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा।

मंत्री ने कहा कि कोविड-19 से जान गंवाने वाली आशा कार्यकर्ताओं के परिजनों को 50 लाख रुपये की राशि मुआवजे के तौर पर दी जाएगी।

मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) अनुबंध पर बहाल कर्मी हैं, जिनकी भर्ती सरकारी योजनाओं, मुख्य तौर पर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को लागू करवाने की दिशा में काम करने के लिए किया गया है।

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान टोपे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र की आशा कार्यकर्ताओं को महंगा स्मार्टफोन उनके काम के लिए मिलेगा। इसके साथ ही उनके वेतन में प्रति महीना 1,000 रुपये की वृद्धि हुई है। उन्हें प्रति महीना कोविड-19 भत्ते के तौर पर भी 500 रुपये दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि आशा कार्यकर्ताओं को जुलाई से 1,500 रुपये ज्यादा मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government announces hike in salary of ASHA workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे