महाराष्ट्र: गोदाम में लगी आग

By भाषा | Updated: January 24, 2021 18:41 IST2021-01-24T18:41:23+5:302021-01-24T18:41:23+5:30

Maharashtra: Godown fire | महाराष्ट्र: गोदाम में लगी आग

महाराष्ट्र: गोदाम में लगी आग

ठाणे, 24 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले के तितवाला में रविवार तड़के एक गोदाम में आग लग गई जिससे उसमें रखी गई निर्माण सामग्री जल कर खाक हो गई।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि तड़के साढ़े तीन बजे पाटिलवाड़ी में स्थित एक गोदाम में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने में लगभग आठ घंटे का समय लगा।

उन्होंने कहा, “गोदाम में रखी गई निर्माण सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई।”

आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Godown fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे