महाराष्ट्र: ग्लोबल टीचर प्राइज विजेता कार्यशालाओं में शिक्षकों का मार्गदर्शन करेंगे

By भाषा | Updated: February 10, 2021 20:31 IST2021-02-10T20:31:58+5:302021-02-10T20:31:58+5:30

Maharashtra: Global Teacher Prize winners will guide teachers in workshops | महाराष्ट्र: ग्लोबल टीचर प्राइज विजेता कार्यशालाओं में शिक्षकों का मार्गदर्शन करेंगे

महाराष्ट्र: ग्लोबल टीचर प्राइज विजेता कार्यशालाओं में शिक्षकों का मार्गदर्शन करेंगे

मुंबई, 10 फरवरी महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने बुधवार को कहा कि ग्लोबल टीचर प्राइज, 2020 के विजेता रंजीत सिंह दिसाले शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर ‘शिक्षक प्रेरणा’ कार्यशालाओं के जरिए शिक्षकों को मार्गदर्शन करेंगे।

मुश्रीफ को उद्धृत करते हुए एक बयान में कहा गया, ‘‘इन कार्यशालाओं के माध्यम से राज्य के शिक्षकों में नया आत्मविश्वास और उमंग पैदा होगी। इस पहल से सरकारी विद्यालयों को देखने के लोगों के नजरिए में भी बदलाव आएगा।''

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के परीतेवाड़ी स्थित जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय में दिसाले शिक्षक हैं। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और देश में त्वरित प्रतिक्रिया (क्यूआर) कोड आधारित पाठ्य पुस्तक क्रांति में प्रयास के लिए उन्हें ग्लोबल टीचर 2020 से सम्मानित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Global Teacher Prize winners will guide teachers in workshops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे