महाराष्टू: छोड़ दिये गये बोरवेल से पानी पीने पर चार साल के बच्चे की मौत, सात अन्य बीमार
By भाषा | Updated: July 28, 2021 20:25 IST2021-07-28T20:25:30+5:302021-07-28T20:25:30+5:30

महाराष्टू: छोड़ दिये गये बोरवेल से पानी पीने पर चार साल के बच्चे की मौत, सात अन्य बीमार
पालघर, 28 जुलाई महाराष्ट्र में पालघर जिले के वडा तालुका के एक गांव में उपयोग में नहीं लाये जा रहे एक बोरवेल का पानी कथित रूप से पीने से चार साल के एक बच्चे की मौत हो गयी और सात अन्य बीमार पड़े गये।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कोंडलेगांव जांबुलपाडा में इन सभी ने उपयोग में लाये नहीं जा रहे बोरवेल से पानी पीया था, जिसके बाद सोमवार को एक ग्रामीण अस्पताल में ले जाने के दौरान इस बच्चे की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दूषित पानी पीने से दस्त होने लगी और बच्चे की जान चली गयी जबकि अन्य बीमार पड़ गये। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस गांव में पिछले चार दिनों से ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दयानंद सूर्यवंशी ने गांव का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी बोरवेलों, उसके आसपास के क्षेत्रों एवं जलाशयों को संक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया।
सूर्यवंशी ने कहा कि तत्काल कदम उठाये गये हैं और स्वास्थ्य विभाग मरीजों पर नजर बनाये हुए है तथा किसी भी कर्मचारी को लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाये जाने पर उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।