महाराष्ट्र : फर्जी व्यापारिक संस्थाओं के जरिए कर का लाभ उठाने वाले चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 29, 2021 16:03 IST2021-07-29T16:03:16+5:302021-07-29T16:03:16+5:30

Maharashtra: Four people arrested for taking advantage of tax through fake business entities | महाराष्ट्र : फर्जी व्यापारिक संस्थाओं के जरिए कर का लाभ उठाने वाले चार लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र : फर्जी व्यापारिक संस्थाओं के जरिए कर का लाभ उठाने वाले चार लोग गिरफ्तार

नागपुर, 29 जुलाई जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की नागपुर इकाई ने फर्जी व्यापारिक संस्थाएं बनाकर कथित तौर पर 10.79 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। डीजीजीआई के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डीजीजीआई की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक नकली चालानों और फर्जी संस्थाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत नागपुर क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने नागपुर और उसके आस-पास के कई इलाकों में तलाशी ली और इन लोगों को गिरफ्तार किया।

डीजीजीआई को चार संस्थाओं के बारे में खुफिया सूचना मिली थी, यह संस्थाएं घोषित पतों पर मौजूद नहीं थीं और इन्होंने व्यवसाय के प्रमाण के रूप में जाली दस्तावेज अपलोड किए हुए थे।

डीजीजीआई के अधिकारी के मुताबिक सभी चार संस्थाओं ने जाली दस्तावेजों का एक ही सेट अपलोड किया हुआ था और एक ही पते पर जीएसटी पंजीकरण लिया था। इससे इन चारों संस्थाओं के फर्जी होने का पता चलता है।

डीजीजीआई की विज्ञप्ति के मुताबिक इनके दस्तावेजों की जांच से पता चला है कि यह फर्जी संस्थाएं 53.95 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी लेन-देन में लिप्त थीं। इसके अलावा इन्होंने 10.79 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठाया था, और इस आईटीसी को अन्य संस्थाओं को दे दिया था। इन फर्जी संस्थाओं ने लोहे और स्टील के कारोबार में शामिल होने का दावा किया था।

डीजीजीआई के अधिकारी के मुताबिक इन फर्जी कारोबार में शामिल चार लोगों को पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Four people arrested for taking advantage of tax through fake business entities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे