महाराष्ट्र: दुकान में आग लगने से चार लोगों की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: March 29, 2021 11:56 IST2021-03-29T11:56:10+5:302021-03-29T11:56:10+5:30

Maharashtra: Four dead, three injured in shop fire | महाराष्ट्र: दुकान में आग लगने से चार लोगों की मौत, तीन घायल

महाराष्ट्र: दुकान में आग लगने से चार लोगों की मौत, तीन घायल

पालघर, 29 मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को दुकान में आग लगने से एक परिवार को चार सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मोखड़ा थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों में दो नाबालिग शामिल है, जिनकी आयु 10 और 15 साल है।

उन्होंने कहा कि मोखड़ा तालुका के ब्राह्मणगांव में एक दुकान में रात करीब ढाई बजे आग लग गई। पीड़ित इस दुकान में ही रहते थे।

अधिकारी ने कहा कि दुकानदार की पत्नी, मां और दो बच्चों की जलकर मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि दुकानदार तथा उसके दो अन्य बच्चे भी गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिये नासिक सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

जिला आपदा प्रकोष्ठ के अधिकारी विवेकानंद कदम ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। एक घंटे में उसपर काबू पा लिया गया।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान गंगूबाई मोले (78), द्वारका अनंत मोले (46), पल्लवी मोले (15) और कृष्ण मोले (10) के रूप में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Four dead, three injured in shop fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे