महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी ने कहा- बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं

By भाषा | Updated: November 26, 2019 12:09 IST2019-11-26T12:09:14+5:302019-11-26T12:09:14+5:30

Maharashtra crisis: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला किया है। कल (27 नवंबर) को शक्ति परीक्षण होगा।

Maharashtra Floor test: BJP on Supreme Court verdict- ready to prove majority | महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी ने कहा- बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं

महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी ने कहा- बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि शक्ति परीक्षण में कोई गुप्त मतदान नहीं होगा। कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट का टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण कराने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का वह सम्मान करती है और उसे पूरा भरोसा है कि वह सदन में अपना बहुमत साबित करेगी।

प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटील ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम शीर्ष अदालत के आदेश का सम्मान करते हैं। हम बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं और हम यह करके दिखाएंगे।” उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने की खातिर विश्वास मत बुधवार को ही होगा।

साथ ही शीर्ष अदालत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भी निर्देश दिया कि सदन के सभी निर्वाचित सदस्यों को बुधवार को ही शपथ दिलाई जाए। शीर्ष अदालत ने संपूर्ण कार्यवाही के सीधे प्रसारण का भी आदेश दिया और कहा कि विधानसभा में गुप्त मतदान नहीं होगा। 

वहीं, एनसीपी प्रवक्ता  नवाब मलिक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला भारतीय लोकतंत्र में एक मील का पत्थर साबित करेगा। कल शाम 5 बजे से पहले, यह स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा का खेल खत्म हो गया है। कुछ दिनों में महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार होगी।  

Web Title: Maharashtra Floor test: BJP on Supreme Court verdict- ready to prove majority

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे