महाराष्ट्र : नासिक में ऑटोरिक्शा-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 26, 2021 16:04 IST2021-09-26T16:04:26+5:302021-09-26T16:04:26+5:30

Maharashtra: Five killed in autorickshaw-truck collision in Nashik | महाराष्ट्र : नासिक में ऑटोरिक्शा-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र : नासिक में ऑटोरिक्शा-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत

नासिक (महाराष्ट्र), 26 सितंबर महाराष्ट्र के नासिक जिले के निफड़ तालुका के लासलगांव-विनचुर मार्ग पर एक ऑटोरिक्शा और ट्रक की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

लासलगांव थाने के अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार देर रात की है और दुर्घटना में मारे गए सभी लोग ऑटोरिक्शा पर सवार थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ऑटोरिक्शा में बैठ कर लोग विनचुर से लासलगांव जा रहे थे कि रास्ते में तेज गति ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में ऑटोरिक्शा चालक के अलावा चार लोग शामिल हैं जिनकी उम्र 40 से 65 साल के बीच है ।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान सुनील सोनवणे के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Five killed in autorickshaw-truck collision in Nashik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे