महाराष्ट्र: पालघर में एक लिफ्ट में फंसे तीन लोगों को दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला
By भाषा | Updated: November 25, 2020 15:32 IST2020-11-25T15:32:17+5:302020-11-25T15:32:17+5:30

महाराष्ट्र: पालघर में एक लिफ्ट में फंसे तीन लोगों को दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला
पालघर (महाराष्ट्र) 25 नवम्बर महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई शहर में छह मंजिला इमारत में एक लिफ्ट में फंसे तीन लोगों को दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि पपड़ी इलाके में मंगलवार की दोपहर एक इमारत की लिफ्ट खराब हो गई और पहली तथा दूसरी मंजिल के बीच फंस गई। यह स्थिति करीब एक घंटे तक रही।
अधिकारी ने बतया कि लिफ्ट में फंसे एक व्यक्ति ने दमकल कर्मियों को बुलाया। इसके बाद दमकल विभाग के कर्मी शीघ्र ही वहां पहुंचे और अंदर फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।