महाराष्ट्र: जहरीले रसायनिक धुएं में सांस लेने की वजह से दमकलकर्मी की मौत

By भाषा | Updated: December 5, 2020 14:58 IST2020-12-05T14:58:12+5:302020-12-05T14:58:12+5:30

Maharashtra: Fireman dies due to inhaling toxic chemical fumes | महाराष्ट्र: जहरीले रसायनिक धुएं में सांस लेने की वजह से दमकलकर्मी की मौत

महाराष्ट्र: जहरीले रसायनिक धुएं में सांस लेने की वजह से दमकलकर्मी की मौत

मुंबई, पांच दिसंबर नवी मुंबई के तलोजा क्षेत्र में एक कंपनी में आग बुझाने के दौरान शनिवार तड़के कुछ खतरनाक रसायनों के धुएं में सांस लेने की वजह से 32 वर्षीय एक दमकल कर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित बालू रामू देशमुख ठाणे जिले के अम्बरनाथ अग्निशमन ब्रिगेड से जुड़े थे। अधिकारी ने बताया कि एक कंपनी में 12 बजकर 15 मिनट पर आग लग गई थी, जिस पर देशमुख अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। इस कंपनी में फार्मास्यूटिकल उद्योग से जुड़ी सामग्रियों का निर्माण होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। मेथेनॉल समेत अन्य रसायनों की बड़ी मात्रा में मौजूदगी की वजह से आग तेजी से फैल गई। जानकारी मिलने के बाद नवी मुंबई, सिडको और एमआईडीसी के दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि अम्बरनाथ के अग्निशमन कर्मी भी घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान ही देशमुख जहीरीले रसायनों के धुएं की चपेट में आ गए, जिसके बाद उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की। उन्हें निकटतम कमोथे क्षेत्र के अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान करीब चार बजकर 30 मिनट पर उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि आग पर सुबह सात बजे तक काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि तलोजा पुलिस थाने में इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Fireman dies due to inhaling toxic chemical fumes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे