महाराष्ट्र: जमीन पर कब्जा करने के आरोप में एक व्यक्ति, निजी कम्पनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: July 7, 2021 11:56 IST2021-07-07T11:56:28+5:302021-07-07T11:56:28+5:30

Maharashtra: FIR registered against a person, private company for taking possession of land | महाराष्ट्र: जमीन पर कब्जा करने के आरोप में एक व्यक्ति, निजी कम्पनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

महाराष्ट्र: जमीन पर कब्जा करने के आरोप में एक व्यक्ति, निजी कम्पनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पालघर (महाराष्ट्र), सात जुलाई महाराष्ट्र के पालघर जिल में पुलिस ने एक आदिवासी की जमीन पर कथित रूप से कब्जा करने के आरोप में एक व्यक्ति और एक निजी कम्पनी के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वाडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने विजयपुर के एक आदिवासी से जमीन खरीदी थी और उसके लिए केवल डेढ़ लाख रुपये दिए, जबकि जमीन की कीमत 10 लाख रुपये है। आरोपी ने बाद में जमीन अपनी पत्नी के नाम कर दी और फिर उसे एक निजी कम्पनी को बेच दिया, जिसने जमीन के एक हिस्से पर निर्माण शुरू कर दिया।

आदिवासी व्यक्ति की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने मंगलवार को आरोपी व्यक्ति और उससे जमीन खरीदने वाली कम्पनी के खिलाफ भादंस की प्रासंगिक धाराओं और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: FIR registered against a person, private company for taking possession of land

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे