मुंबई: उद्धव ठाकरे के खिलाफ 'आपत्तिजनक' पोस्ट पर शख्स की पिटाई के मामले में 5 लोगों के खिलाफ FIR
By एएनआई | Updated: December 26, 2019 14:45 IST2019-12-26T14:45:24+5:302019-12-26T14:45:24+5:30
महाराष्ट्र के वडाला क्षेत्र के रहने वाले हिरामनी विजेंद्र तिवारी की कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने के मामले में पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

वडाला के निवासी को पीटने के आरोप में पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर 'आपत्तिजनक' पोस्ट लिखने को लेकर मुंबई के वडाला के एक शख्स हिरामनी विजेंद्र तिवारी की कथित पिटाई के मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तिवारी का आरोप है कि ये शिवसेना के कार्यकर्ता हैं जिन्होंने उनके साथ मारपीट की और बाल काट दिए।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार तिवारी ने बताया, '19 दिसंबर को मैने सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे का जामिया मिल्लिया की घटना को जलियावाला बाग से तुलना करने को गलत कहा था। उसके बाद 20-30 लोगों ने मुझे बुरी तरह पीटा और मेरे सिर के सभी बालों को काट दिया।'
जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में नागरिकता कानून का विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस द्वारा पीटे जाने के बाद 17 दिसंबर को ठाकरे ने पुलिस की कार्रवाई की तुलना जलियावाला बाग हत्याकांड से की थी।
उद्दव ठाकरे ने कुछ दिन पहले कहा था, 'जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में जो हुआ वह जलियावाला बाग की तरह था। छात्र एक 'युवा बम' की तरह हैं। इसलिए हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि वे छात्रों के साथ जिस तरह का बरताव कर रहे हैं, वैसा नहीं करें।'
ठाकरे का ये बयान इसी महीने विश्वविद्यालय में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बाद आया था जो बाद में हिंसात्मक हो गया। इसमें कई छात्रों को चोटें भी आई थीं।