महाराष्ट्र: नवी मुंबई में डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, अभी तक काबू में नहीं हालात

By अंजली चौहान | Published: February 4, 2023 10:17 AM2023-02-04T10:17:53+5:302023-02-04T10:25:22+5:30

तुर्के पुलिस के अधिकारी अनिल चव्हाण के मुताबिक, शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे लगी आग की सूचना मिलते हुए दमकल की गाड़ियां पहुंच गई थी।

Maharashtra Fierce fire broke out at the dumping ground in Navi Mumbai the situation is not under control yet | महाराष्ट्र: नवी मुंबई में डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, अभी तक काबू में नहीं हालात

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsनवी मुंबई के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग। शुक्रवार से लगी इस आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है।आग लगने के कारणों की जांच में जुटी पुलिस।

मुंबई: महाराष्ट्र के नवी मुंबई के तुर्भे के डंपिंग ग्राउंड में शुक्रवार को लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। शुक्रवार शाम को लगी इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां जुटी हुई लेकिन शनिवार सुबह तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग इतनी ज्यादा है कि इसका धुआं और लपटे दूर-दूर तक उठती दिखाई दे रही है। 

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग कल रात से ही कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। गौरतलब है कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं लगाया जा सका है। 

किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं

तुर्के पुलिस के अधिकारी अनिल चव्हाण के मुताबिक, शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे लगी आग की सूचना मिलते हुए दमकल की गाड़ियां पहुंच गई थी। दमकल की गाड़िया आग बुझाने के काम में लगी है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

बता दें कि इससे पहले मुंबई के धारावी ब्सती में स्थित अशोक मिल परिसर में बुधवार को भीषण आग लगी थी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के काम में जुट गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला के मारे जाने की पुष्टि की गई थी।

दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार अशोक मिल परिसर में स्थित चार-पांच कपड़े की इकाइयां आग से प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है कि ये आग दोपहर के समय कपड़ा इकाइयों में लगी थी। 

Web Title: Maharashtra Fierce fire broke out at the dumping ground in Navi Mumbai the situation is not under control yet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे