महाराष्ट्र: बस संचालकों द्वारा संचालित फर्जी कोविड रिपोर्ट गिरोह का भंडाफोड़

By भाषा | Updated: April 13, 2021 18:36 IST2021-04-13T18:36:08+5:302021-04-13T18:36:08+5:30

Maharashtra: fake Kovid report gang busted by bus operators | महाराष्ट्र: बस संचालकों द्वारा संचालित फर्जी कोविड रिपोर्ट गिरोह का भंडाफोड़

महाराष्ट्र: बस संचालकों द्वारा संचालित फर्जी कोविड रिपोर्ट गिरोह का भंडाफोड़

ठाणे, 13 अप्रैल कोरोना वायरस की पाबंदियों के बीच लोगों को गुजरात तक यात्रा कराने के लिए एक बस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा फर्जी कोविड-19 जांच रिपोर्ट तैयार करने में शामिल गिरोह का सोमवार देर रात भंडाफोड़ किया गया और 31 यात्रियों के साथ एक चालक और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मीरा-भायंदर-वसई-विरार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा के एक दल ने गुप्त सूचना के आधार पर भायंदर क्रीक के पास देर रात करीब 1 बजे मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक बस में जांच की।

अपराध शाखा के निरीक्षक अविराज कुरहडे ने कहा, ‘‘33 लोगों के फर्जी कोविड प्रमाणपत्र 300 रुपये प्रति रिपोर्ट के हिसाब से तैयार किये गये थे। इनमें 31 यात्री और बस चालक तथा क्लीनर शामिल थे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: fake Kovid report gang busted by bus operators

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे