महाराष्ट्र: सोलापुर में अस्पताल के ऑक्सीजन संयंत्र में धमाका

By भाषा | Updated: March 25, 2021 20:23 IST2021-03-25T20:23:14+5:302021-03-25T20:23:14+5:30

Maharashtra: Explosion in hospital's oxygen plant in Solapur | महाराष्ट्र: सोलापुर में अस्पताल के ऑक्सीजन संयंत्र में धमाका

महाराष्ट्र: सोलापुर में अस्पताल के ऑक्सीजन संयंत्र में धमाका

पुणे, 25 मार्च महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के एक अस्पताल में बंद पड़े ऑक्सीजन संयंत्र में विस्फोट हो गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि धमाके के समय संयंत्र के निकट बैठे 49 वर्षीय व्यक्ति की आज तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई।

मार्कंडेय सहकारी अस्पताल के अध्यक्ष डॉक्टर माणिक गुर्रम ने बताया कि अस्पताल में दो ऑक्सीजन संयंत्र हैं। इनमें से एक संयंत्र में बुधवार को धमाका हुआ। इस संयंत्र का मार्च की शुरुआत से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा।

उन्होंने कहा कि धमाके के बाद हनमंत शिरसागर बेहोश हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

डॉक्टर गुर्रम ने कहा, ''धमाके के बाद हवा में सफेद पाउडर जैसा पदार्थ फैल गया। अस्पताल में वह पाउडर फैलने के बाद हमने मरीजों ऐहतियात के तौर पर दूसरे भवन में भेज दिया।''

उन्होंने कहा कि यह पाउडर नुकसानदेह और जहरीला नहीं था।

वहीं, हनमंत के परिवार का आरोप है कि धमाके के चलते उनकी मौत हुई क्योंकि वह धमाके के बाद हवा में फैला सफेद पदार्थ सांस के साथ उनके शरीर में चला गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Explosion in hospital's oxygen plant in Solapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे