महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना का बीजेपी पर तंज, सामना में लिखा, 'ये महाजनादेश नहीं, सत्ता का घमंड करने वालों के लिए सबक है'

By भाषा | Published: October 25, 2019 12:47 PM2019-10-25T12:47:35+5:302019-10-25T12:47:35+5:30

Shiv Sena mouthpiece Saamna: महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर बीजेपी पर तंज कसते हुए शिवसेना के मुखपत्र सामना ने कहा है कि ये महाजनादेश नहीं है

Maharashtra Elections: Shiv Sena mouthpiece ‘Saamna’ takes a dig at BJP, says there was no maha janadesh | महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना का बीजेपी पर तंज, सामना में लिखा, 'ये महाजनादेश नहीं, सत्ता का घमंड करने वालों के लिए सबक है'

शिवसेना ने महाराष्ट्र चुनावों को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

Highlightsशिवसेना ने सामना में महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर बीजेपी पर साधा निशाना शिवसेना ने कहा कि ये नतीजे सत्ता के घमंड में चूर लोगों के लिए सबक हैं

मुंबई, 25 अक्टूबर: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम के एक दिन बाद शिवसेना ने चुनाव में उम्मीद से कम प्रदर्शन करने वाली भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कोई 'महाजनादेश' नहीं है और यह परिणाम वास्तव में उन लोगों के लिए सबक है, जो 'सत्ता के घमंड में चूर' थे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने 21 अक्टूबर को मतदान से पहले ‘महाजनादेश यात्रा’ के दौरान कुल 288 में से 200 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया था। फड़णवीस ने चुनाव परिणाम आने से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को भगवा गठबंधन द्वारा 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया था।

सामना ने लिखा, 'ये सत्ता के घमंड में चूर लोगों को सबक'

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘‘सामना’’ में कहा कि इस जनादेश ने यह धारणा खारिज कर दी है कि दल बदलकर और विपक्षी दलों में सेंध लगाकर बड़ी जीत हासिल की जा सकती है। चुनाव में राकांपा और कांग्रेस ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है। सम्पादकीय में परिणामों का विश्लेषण करते हुए कहा गया कि परिणाम दर्शाते हैं कि विपक्षियों को राजनीति में खत्म नहीं किया जा सकता।

मराठी समाचार पत्र ने लिखा कि चुनावों के दौरान ‘‘भाजपा ने राकांपा में इस प्रकार सेंध’’ लगाई कि लोगों को लगने लगा था कि शरद पवार की पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। शिवसेना ने कहा, ‘‘लेकिन राकांपा ने 50 सीटों का आंकड़ा पार करके वापसी की और नेतृत्वहीन कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली। यह परिणाम सत्तारूढ़ों को चेतावनी है कि वे सत्ता का घमंड न करें। यह उन्हें सबक है।’’ 

Web Title: Maharashtra Elections: Shiv Sena mouthpiece ‘Saamna’ takes a dig at BJP, says there was no maha janadesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे