महाराष्ट्र चुनावः कोल्हापुर में अमित शाह बोले- महाराष्ट्र की जनता के सामने दो विकल्प हैं, निर्णय आपको लेना है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 13, 2019 01:52 PM2019-10-13T13:52:46+5:302019-10-13T13:52:46+5:30

रविवार को एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव से चुनावी बिगुल बजाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा वहीं अमित शाह ने जनता के सामने दो विकल्प होने की बात कही। जानें अमित शाह की कोल्हापुर रैली की बड़ी बातें... 

Maharashtra Elections: Amit Shah in Kolhapur said: There are two options in front of the people of Maharashtra, you have to decide | महाराष्ट्र चुनावः कोल्हापुर में अमित शाह बोले- महाराष्ट्र की जनता के सामने दो विकल्प हैं, निर्णय आपको लेना है

महाराष्ट्र चुनावः कोल्हापुर में अमित शाह बोले- महाराष्ट्र की जनता के सामने दो विकल्प हैं, निर्णय आपको लेना है

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अब सरगर्मियां तेज हो गई हैं। रविवार को एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव से चुनावी बिगुल बजाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा वहीं अमित शाह ने जनता के सामने दो विकल्प होने की बात कही। जानें अमित शाह की कोल्हापुर रैली की बड़ी बातें... 

- महाराष्ट्र की जनता के सामने 2 विकल्प हैं एक ओर मोदी जी, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में भाजपा और शिवसेना खड़ी है, तो दूसरी ओर राहुल बाबा और शरद पवार जी हैं। इन दोनों के बीच में महाराष्ट्र की जनता को निर्णय लेना है।

- देश और महाराष्ट्र की जनता ने मोदी जी को 300 से अधिक सीटें दे दी और मोदी जी ने सांसद के पहले ही सत्र में 70 साल से देश की जनता के सीने में कश्मीर के अनुच्छेद 370 को लेकर जो कसक थी, उसे 5 अगस्त को उखाड़ फेंका।

- मोदी जी ने एयर स्ट्राइक कराई, बालाकोट के आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए, सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। लेकिन राहुल गांधी कहते हैं की आप चोला ओढ़ कर खून की दलाली करते हैं।

- महाराष्ट्र में मुद्रा योजना के अंतर्गत 4 लाख लोगों को लगभग  52 हजार करोड़ रूपये के लोन दिए गए, जन धन योजना के अंतर्गत 2.50 खाते खोले गए, 15 लाख गरीबों के घर में बिजली पहुंचाई और 40 लाख गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए गए।

Web Title: Maharashtra Elections: Amit Shah in Kolhapur said: There are two options in front of the people of Maharashtra, you have to decide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे