लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Elections 2024: हां कबूल करता हूं, अकेले महाराष्ट्र में बाजी नहीं मार सकता?, देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा- सबसे बड़ी पार्टी भाजपा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 27, 2024 21:31 IST

Maharashtra Elections 2024: देवेंद्र फड़नवीस ने विश्वास जताया कि भाजपा महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की मदद से सरकार बनाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देहमारे पास सबसे ज्यादा सीट और सबसे ज्यादा मत प्रतिशत है।चुनाव के बाद भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। तीनों दलों के मतों का एकीकरण ही हमें विजयी बना सकता है।

Maharashtra Elections 2024:  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव अकेले नहीं जीत सकती, लेकिन चुनाव के बाद वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी। फड़नवीस ने कहा कि जमीनी हकीकत को लेकर व्यावहारिक होना होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन के घटक दल भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एकजुट होकर चुनाव लड़ सकते हैं और जीत सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा राज्य (विधानसभा चुनाव) अकेले नहीं जीत सकती, लेकिन यह भी सच है कि हमारे पास सबसे ज्यादा सीट और सबसे ज्यादा मत प्रतिशत है।

चुनाव के बाद भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। तीनों दलों के मतों का एकीकरण ही हमें विजयी बना सकता है।’’ फड़नवीस ने टिकट न मिलने से भाजपा के कुछ नेताओं के नाराज होने और बगावत करने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘कोई भी पार्टी यह नहीं कह सकती कि उसे दूसरे दलों के मत चाहिए, लेकिन वह सीट बंटवारे पर समझौता करने को तैयार नहीं है।

मुझे हमारे कुछ महत्वाकांक्षी दावेदारों के लिए दुख है, जिन्हें इस बार चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया जा सका।’’ उन्होंने हल्के-फुलके लहजे में कहा कि राज्य की मौजूदा स्थिति ऐसी है, जैसे कई फिल्में बन रही हैं और हर महत्वाकांक्षी अभिनेता को मुख्य किरदार मिल सकता है। भाजपा ने अब तक राज्य विधानसभा की 288 सीट में से 121 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

फड़नवीस ने विश्वास जताया कि भाजपा महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की मदद से सरकार बनाएगी। आम चुनाव का विधानसभा चुनाव पर पड़ने वाले असर के बारे में फड़नवीस ने दावा किया कि महाराष्ट्र में पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान ‘वोट जिहाद’ देखने को मिला, जिसमें महायुति गठबंधन राज्य की 48 सीटों में से केवल 17 सीट ही जीत पाया था।

लेकिन विधानसभा चुनाव में इसका कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘धुले लोकसभा क्षेत्र में हमारा उम्मीदवार पांच विधानसभा क्षेत्रों में आगे था, लेकिन मालेगांव-मध्य विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के कारण हमें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, विधानसभा चुनावों में यह कारगर नहीं होगा, क्योंकि उन पांच सीटों पर हमारे उम्मीदवार निश्चित रूप से जीतेंगे।’’ महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। 

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024देवेंद्र फड़नवीसBJPअजित पवारएकनाथ शिंदे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट