लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Chunav 2024: राकांपा (एसपी) ने अब तक 87 उम्मीदवारों पर खेला दांव?, मोहोल सीट से सिद्धी रमेश कदम की जगह राजू खरे को टिकट, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 29, 2024 14:53 IST

Maharashtra Chunav 2024: ताजा सूची में पवार ने सोलापुर जिले की मोहोल सीट से सिद्धी रमेश कदम की जगह राजू खरे को टिकट दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देविधानसभा क्षेत्र की निवासी नहीं होने की वजह से कदम की उम्मीदवारी का विरोध हो रहा था।कटोल विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलिल को टिकट दिया गया है।राकांपा (एसपी) अब तक 87 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

Maharashtra Chunav 2024: शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने पांच और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। इस तरह राकांपा (एसपी) अब तक 87 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। पार्टी ने सोमवार को 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी। इसमें नागपुर जिले के कटोल विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलिल को टिकट दिया गया है। ताजा सूची में पवार ने सोलापुर जिले की मोहोल सीट से सिद्धी रमेश कदम की जगह राजू खरे को टिकट दिया है। विधानसभा क्षेत्र की निवासी नहीं होने की वजह से कदम की उम्मीदवारी का विरोध हो रहा था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने मंगलवार को दावा किया कि गुजरात स्थित टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयरबस की ‘फाइनल असेंबली लाइन’ (एफएएल) पहले महाराष्ट्र में स्थापित की जानी थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कहने पर इसे उनके राज्य में स्थानांतरित कर दिया गया। बारामती विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, ‘‘रतन टाटा चाहते थे कि यह परियोजना महाराष्ट्र में लगे और उनके परामर्श से नागपुर एमआईडीसी क्षेत्र में 500 एकड़ का प्लॉट इसके लिए चिह्नित किया गया।’’

पवार ने कहा, ‘‘यह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान की बात है, जिसका मैं हिस्सा था। सरकार बदल गई और जब मोदी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने टाटा को फोन करके गुजरात में कारखाना लगाने को कहा।’’ पवार ने कहा कि उस परियोजना से महाराष्ट्र में हजारों नौकरियां पैदा होतीं।

दिग्गज राजनेता ने दावा किया कि जब मोदी ने फॉक्सकॉन से महाराष्ट्र के लिए निर्धारित (सेमीकंडक्टर) कारखाना गुजरात में लगाने को कहा तो महाराष्ट्र से हजारों नौकरियां चली गईं। पवार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री किसी एक राज्य के नहीं होते, बल्कि उन्हें पूरे देश के बारे में सोचना होता है।’’ सरकार या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से अब तक पवार के दावों का कोई खंडन नहीं किया गया है।

सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुए, सोमवार को इस संयंत्र का उद्घाटन भारत में निजी क्षेत्र द्वारा विमान एफएएल स्थापित करने का पहला उदाहरण है। मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज द्वारा सोमवार को वड़ोदरा में एफएएल का उद्घाटन किया गया।

इससे तीन साल पहले भारतीय वायुसेना ने अपने पुराने एवीआरओ बेड़े को बदलने के लिए 56 एयरबस सी295 विमानों के अधिग्रहण को औपचारिक रूप प्रदान किया था। अनुबंध के अनुसार, इस एफएएल में टीएएसएल के साथ साझेदारी में 40 इकाइयों का निर्माण और संयोजन किया जाएगा, जबकि 16 को स्पेन के सेविले में एयरबस की अंतिम असेंबली लाइन से ‘फ्लाई-अवे’ स्थिति में भारतीय वायुसेना को दिया जाएगा। अभी तक कुल छह विमानों की आपूर्ति की जा चुकी है।

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024मुंबईराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीBJPशरद पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी