महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना के बीच तनातनी पर एनसीपी नेता ने कार्टून बनाकर कसा तंज, मराठी में लिखी ये बात

By भाषा | Published: October 30, 2019 01:28 PM2019-10-30T13:28:47+5:302019-10-30T13:28:47+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना के 50-50 फॉर्मूले को उछाले जाने के बाद राज्य में सरकार बनने को लेकर अब भी संशय की स्थिति बरकरार है। इस बीच एनसीपी के नेता ने एक कार्टून बनाकर कटाक्ष किया है।

Maharashtra Election 2019 NCP takes a dig at BJP Shiv Sena power tussle by cartoon | महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना के बीच तनातनी पर एनसीपी नेता ने कार्टून बनाकर कसा तंज, मराठी में लिखी ये बात

बीजेपी-शिवसेनी के बीच तनातनी पर एनसीपी का तंज

Highlightsएनसीपी नेता क्लाइड क्रैस्टो ने एक कार्टून बनाकर बीजेपी-शिवसेना की तनातनी पर किया कटाक्षइस कार्टून में ‘कमल’ पर शिवसेना के चुनाव चिह्न ‘धनुष और तीर’ को निशाना साधे दिखाया गया है

महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच चल रही खींचतान पर राकांपा के एक नेता ने कार्टून बनाकर कटाक्ष किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो द्वारा मंगलवार को जारी कार्टून में, भाजपा के चुनाव चिह्न ‘कमल’ के ऊपर शिवसेना के चुनाव चिह्न ‘धनुष और तीर’ को दिखाया गया है। कार्टून में तीर को कमल पर निशाना साधे दिखाया गया है।

कार्टून में मराठी में कैप्शन लिखा हुआ है, 'एक कहावत है, सर पर लटकना...' मराठी में, एक कहावत है 'डोक्यावर टांगती तलवार', जो अंग्रेजी के एक कहावत के समान है- ‘स्वार्ड ऑफ डेमोकल्स हैंग्स ओवर हेड’, इसी के समान हिंदी में एक मुहावरा है- ‘सिर पर तलवार लटकना’.....इन मुहवरों का अर्थ है कि कुछ बुरा होने वाला है या कोई खतरा मंडरा रहा है।

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी सत्ता के बंटवारे में 50-50 के फार्मूले पर अड़ी हुई है, जिसके तहत दोनों पार्टियों के पास ढाई-ढाई साल तक मुख्यमंत्री पद रहेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरेमहाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन के लिये सत्ता साझेदारी के "50:50" फॉर्मूले को अंतिम रूप देंगे।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक इस साल लोकसभा चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर हुई बातचीत में 'सत्ता के समान साझेदारी को लेकर सहमति बनी थी न कि मुख्यमंत्री पद को लेकर।'

विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दावा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले शाह और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस सत्ता साझेदारी के 50:50 फॉर्मूले पर सहमत हुए थे। हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें जीती हैं, जबकि शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं। राकांपा और कांग्रेस ने क्रमश: 54 और 44 सीटें जीती हैं।

Web Title: Maharashtra Election 2019 NCP takes a dig at BJP Shiv Sena power tussle by cartoon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे