महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा शुल्क वापसी की प्रक्रिया शुरू की
By भाषा | Updated: November 12, 2021 15:06 IST2021-11-12T15:06:12+5:302021-11-12T15:06:12+5:30

महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा शुल्क वापसी की प्रक्रिया शुरू की
मुंबई, 12 नवंबर महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने फरवरी-मार्च 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10 और 12 के छात्रों से वसूली गई फीस को आंशिक तौर पर लौटाने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू कर दी।
कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इसलिए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आंशिक रूप से परीक्षा शुल्क वापस कर रहा है।
बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि शुल्क वापस पाने के लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ समय से शुल्क वापसी की मांग की जा रही थी और बोर्ड ने अब यह प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।