महाराष्ट्र: पालघर जिले में भारी बारिश के कारण पुल का बड़ा हिस्सा बहा, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: July 11, 2019 14:00 IST2019-07-11T14:00:36+5:302019-07-11T14:00:36+5:30

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय आम्ब्रे ने कहा, ‘‘ तड़के पुल का एक बड़ा हिस्सा बह गया। किसी भी दुर्घटना को टालने के लिए पुल के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।’’

Maharashtra: Due to heavy rains in Palghar district, leaving a major part of the bridge, no casualties | महाराष्ट्र: पालघर जिले में भारी बारिश के कारण पुल का बड़ा हिस्सा बहा, कोई हताहत नहीं

फाइल फोटो

महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी बारिश के कारण गुरुवार को पुल का एक बड़ा हिस्सा बह गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि पुल मोखंडा तालुका के मोरचंडी गांव में एक छोटी नदी पर बना था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय आम्ब्रे ने कहा, ‘‘ तड़के पुल का एक बड़ा हिस्सा बह गया। किसी भी दुर्घटना को टालने के लिए पुल के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।’’

अधिकारी ने बताया कि जवाहर तालुका से पड़ोसी जिले नासिक तक यातायात की आवाजाही निलंबित है। आम्ब्रे ने बताया कि एक अन्य घटना में तोरंगाना घाट ढलान पर एक विशाल पत्थर लुढ़क कर मोखदा त्रिम्बकेश्वर मार्ग पर स्थित एक पुल की दीवार से टकरा गया। उन्होंने बताया कि इससे मोखदा तालुका से नासिक तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

Web Title: Maharashtra: Due to heavy rains in Palghar district, leaving a major part of the bridge, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे