महाराष्ट्रः देवेंद्र फड़नवीस को आज बीजेपी विधायक चुनेंगे अपना नेता, शिवसेना के साथ अब तक नहीं बनी बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2019 09:13 AM2019-10-30T09:13:41+5:302019-10-30T09:13:41+5:30

सत्ता में हिस्सेदारी पर बीजेपी-शिवसेना की खींचतान जारी है। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना महाराष्ट्र का दौरा रद्द कर दिया है।

Maharashtra: Devendra Fadnavis will be elected leader of BJP MLA today, things to know | महाराष्ट्रः देवेंद्र फड़नवीस को आज बीजेपी विधायक चुनेंगे अपना नेता, शिवसेना के साथ अब तक नहीं बनी बात

महाराष्ट्रः देवेंद्र फड़नवीस को आज बीजेपी विधायक चुनेंगे अपना नेता, शिवसेना के साथ अब तक नहीं बनी बात

Highlightsपाटिल ने कहा कि विधान भवन में दोपहर बाद एक बजे यह बैठक होगी288 सदस्यीय विधानसभा में इस बार भाजपा की सीटे घटी हैं।

महाराष्ट्र में बुधवार को नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में औपचारिक तौर पर देवेंद्र फडनवीस को विधायक दल का नेता चुनाव जाएगा। गौरतलब है कि सत्ता में हिस्सेदारी पर बीजेपी-शिवसेना की खींचतान जारी है। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना महाराष्ट्र का दौरा रद्द कर दिया है। इस बीच जन सुराज्य शक्ति पार्टी के नेता और साहूवाड़ी से विधायक विनय कोरे ने एलान किया कि वह बीजेपी को अपना समर्थन देंगे।

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि पार्टी ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए 30 अक्टूबर अपने नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलायी है। पाटिल ने कहा कि विधान भवन में दोपहर बाद एक बजे यह बैठक होगी।

इस बीच, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस समर्थन के लिए निर्दलीय के साथ-साथ छोटे दलों के 15 विधायकों के संपर्क में हैं। हाल ही में संपन्न हुए राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105 सीटों पर जीत हासिल हुई है। 288 सदस्यीय विधानसभा में इस बार भाजपा की सीटे घटी हैं। पिछली बार भाजपा को 122 सीटें मिली थी।

दूसरी तरफ एनसीपी के नवनिर्वाचित विधायक भी आज विधानसभा में पार्टी के नेता का चुनाव करेंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक शाम करीब 5 बजे शुरू होगी।

Web Title: Maharashtra: Devendra Fadnavis will be elected leader of BJP MLA today, things to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे