महाराष्ट्र: देवेंद्र फड़नवीस राज्यपाल से मिलने पहुंचे, कल दिया था इस्तीफा

By विनीत कुमार | Published: November 9, 2019 11:23 AM2019-11-09T11:23:23+5:302019-11-09T11:28:23+5:30

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आये थे लेकिन किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी को 105 सीटें, शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं।

Maharashtra Devendra Fadnavis meets governer bhagat singh koshyari | महाराष्ट्र: देवेंद्र फड़नवीस राज्यपाल से मिलने पहुंचे, कल दिया था इस्तीफा

महाराष्ट्र: देवेंद्र फड़नवीस राज्यपाल से मिलने पहुंचे, कल दिया था इस्तीफा

Highlightsदेवेंद्र फड़नवीस महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचेफड़नवीस ने कल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, शिवसेना-बीजेपी में अब भी गतिरोध बरकरार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस शनिवार सुबह राजभवन भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे हैं। इससे पहले फड़नवीस शुक्रवार को भी राज्यपाल से मिले थे और सरकार बनाने को लेकर हो रही देरी के बाद अपना इस्तीफा सौंपा था।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आये थे लेकिन किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी को 105 सीटें, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। 

बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और ऐसे में इस गठबंधन के पास पूर्ण बहुमत है। हालांकि, शिवसेना ने बीजेपी के सामने सरकार बनाने को लेकर 50-50 का फॉर्मूला सामने रखा है, जिसके बाद पेंच फंसा गया है। इसे ही लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच पेंच फंसा हुआ है।

Web Title: Maharashtra Devendra Fadnavis meets governer bhagat singh koshyari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे