महाराष्ट्र: औरंगाबाद में पर्यटन स्थल खोलने की हो रही मांग

By भाषा | Published: November 28, 2020 05:38 PM2020-11-28T17:38:11+5:302020-11-28T17:38:11+5:30

Maharashtra: Demand for opening tourist destination in Aurangabad | महाराष्ट्र: औरंगाबाद में पर्यटन स्थल खोलने की हो रही मांग

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में पर्यटन स्थल खोलने की हो रही मांग

औरंगाबाद, 28 नवंबर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पर्यटन क्षेत्र पर निर्भर लोगों ने राज्य सरकार से उनकी आजीविका की रक्षा के लिए जिले में पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने का आग्रह किया है।

होटल, हस्तशिल्प उद्योग, टूरिस्ट गाइड से जुड़े दस संघों ने शुक्रवार को मिलकर सरकार के खिलाफ ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन कर मांग की कि कोविड-19 के कारण बंद चल रहे औरंगाबाद में अजंता और एलोरा के विश्व प्रसिद्ध धरोहर स्थलों को पर्यटकों के लिए फिर से खोला जाए।

विरोध के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए औरंगाबाद पर्यटन विकास संघ (एटीडीएफ) के अध्यक्ष जसवंत सिंह ने कहा,“औरंगाबाद में पर्यटन क्षेत्र पर निर्भर परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। यदि पर्यटन स्थलों को तुरंत नहीं खोला जाता है, तो लोग अतिवादी कदम उठा सकते हैं।”

उन्होंने पूछा, ‘‘अगर मुंबई और रायगढ़ किले के पास एलीफेंटा गुफाओं को फिर से खोल दिया गया है, तो औरंगाबाद में अजंता और एलोरा गुफाएं अभी भी बंद क्यों हैं?’’

एक अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिले में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 43,064 हो गई है। जिले में फिलहाल 901 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 1,143 लोगों की संक्रमण के कराण जान जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Demand for opening tourist destination in Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे