महाराष्ट्र साइबर सुरक्षा ने त्रिपुरा हिंसा से जुड़ी 36 आपत्तिजनक सामग्री हटाने को कहा

By भाषा | Updated: November 17, 2021 18:30 IST2021-11-17T18:30:38+5:302021-11-17T18:30:38+5:30

maharashtra cyber security asked to remove 36 objectionable material related to tripura violence | महाराष्ट्र साइबर सुरक्षा ने त्रिपुरा हिंसा से जुड़ी 36 आपत्तिजनक सामग्री हटाने को कहा

महाराष्ट्र साइबर सुरक्षा ने त्रिपुरा हिंसा से जुड़ी 36 आपत्तिजनक सामग्री हटाने को कहा

मुंबई, 17 नवंबर महाराष्ट्र की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने विभिन्न सोशल मीडिया मंचों से त्रिपुरा में हुई कथित सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ी 36 ''आपत्तिजनक'' सामग्री हटाने को कहा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही।

त्रिपुरा में हुई हिंसा के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा पिछले सप्ताह निकाली गई रैलियों के दौरान महाराष्ट्र के अमरावती, नांदेड़, मालेगांव, वाशिम और यवतमाल के कई इलाकों में पथराव की घटनाएं सामने आयी थीं।

अधिकारी ने कहा, '' अमरावती, नासिक ग्रामीण, नांदेड़, यवतमाल और वाशिम में हुई हिंसा के बाद किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के मद्देनजर महाराष्ट्र साइबर सुरक्षा एजेंसी लगातार सोशल मीडिया मंचों पर निगरानी रख रही है। साइबर शाखा को सोशल मीडिया मंचों पर 36 आपत्तिजनक सामग्री का पता चला है, जिनमें से अधिकतर ट्विटर पर साझा की गई हैं।''

उन्होंने कहा कि इस तरह की 25 आपत्तिजनक पोस्ट ट्विटर पर जबकि फेसबुक पर छह और इंस्टाग्राम पर पांच साझा की गई हैं। ये सामग्री 12 से 15 नवंबर के बीच सोशल मीडिया पर साझा की गईं।

अधिकारी ने कहा कि साझा की गई कई जानकारी फर्जी हैं जबकि कुछ सामग्री में हिंसा से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो प्रसारित की गईं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का खतरा है।

उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए साइबर शाखा ने संबंधित सोशल मीडिया मंचों को पत्र भेजकर इन्हें हटाने को कहा था, जिसके बाद कुछ सामग्री हटा ली गई है और अन्य को जल्द ही हटा लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: maharashtra cyber security asked to remove 36 objectionable material related to tripura violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे