महाराष्ट्र: हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद अमरावती में कर्फ्यू

By भाषा | Updated: November 13, 2021 16:24 IST2021-11-13T16:24:03+5:302021-11-13T16:24:03+5:30

Maharashtra: Curfew in Amravati after fresh incidents of violence | महाराष्ट्र: हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद अमरावती में कर्फ्यू

महाराष्ट्र: हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद अमरावती में कर्फ्यू

अमरावती, 13 नवंबर महाराष्ट्र के अमरावती में शुक्रवार और शनिवार को पथराव की घटनाएं होने के बाद शनिवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। अमरावती पुलिस आयुक्तालय की ओर ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, शहर की सीमा के अंदर कर्फ्यू लगा दिया गया है और यह अगले आदेश तक जारी रहेगा।

कार्यवाहक पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (1), (2), (3) के तहत आदेश जारी किया। चिकित्सा आपातकाल को छोड़कर लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।

इसी प्रकार पांच से ज्यादा लोगों के एकत्र होने की इजाजत नहीं दी गई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कथित तौर पर बुलाये गए बंद के दौरान शनिवार सुबह उग्र भीड़ ने अमरावती शहर में विभिन्न स्थानों पर पथराव किया और दुकानों में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

त्रिपुरा में हुई सांप्रदायिक घटना के विरोध में अमरावती में मुस्लिम संगठनों द्वारा शुक्रवार को आयोजित रैली में हुए पथराव के विरोध में बंद का आह्वान किया गया था।

अधिकारियों ने बताया था कि शुक्रवार को आठ हजार से अधिक लोग अमरावती के जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर एक ज्ञापन सौंपने के लिए जमा हुए थे, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अत्याचार को रोकने की मांग की गई थी।

उन्होंने बताया था कि ज्ञापन सौंपकर जब लोग निकल रहे थे तो कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चित्रा चौक और कपास बाजार के बीच तीन स्थानों पर पथराव हुआ।

कोतवाली पुलिस ने अब तक दंगा समेत विभिन्न आरोपों में 11 प्राथमिकी दर्ज की है और दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Curfew in Amravati after fresh incidents of violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे