Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे सरकार को कल साबित करना होगा बहुमत, राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया, मुंबई रवाना हुए एकनाथ शिंदे

By अनिल शर्मा | Published: June 29, 2022 09:11 AM2022-06-29T09:11:05+5:302022-06-29T13:44:06+5:30

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए गुरुवार को मुंबई में रहने की बात कही है

Maharashtra Crisis Governor calls assembly session uddhav thackeray floor test eknath shinde | Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे सरकार को कल साबित करना होगा बहुमत, राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया, मुंबई रवाना हुए एकनाथ शिंदे

Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे सरकार को कल साबित करना होगा बहुमत, राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया, मुंबई रवाना हुए एकनाथ शिंदे

Highlights एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए मुंबई में रहने की बात कही है गुवाहाटी से रवाना होने से पहले शिंदे गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंचे थेशिंदे ने दावा किया है कि उनको 50 विधायकों का समर्थन प्राप्त है

मुंबईः महाराष्ट्र में सियासी उठा-पटक के बीच राज्यपाल भगत कोश्यारी ने कल विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया है। बीते दिनों भाजपा समेत कुछ निर्दलीय विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई थी। फ्लोर टेस्ट कल शाम पांच बजे तक किया जा सकता है। वहीं शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए गुरुवार को मुंबई में रहने की बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक शिंदे गुवाहाटी से मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। शिंदे ने कहा कि वह शक्ति परिक्षण के दिन मुंबई में मौजूद रहेंगे। 

विशेष सत्र को लेकर राज्यपाल ने कहा है कि इसका एजेंडा सीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव है। राज्यपाल ने बताया कि विपक्ष के नेता भी उनसे मुलाकात की और फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई। गौरतलब है कि प्रदेश की राजनीतिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। शिवसेना के 39 विधायक महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) से अलग होने की बात कह चुके हैं। वहीं 7 निर्दलीय विधायकों ने भी पत्र लिखकर उद्धव सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही है।

बता दें मुंबई रवाना होने से पहले एकनाथ शिंदे कामाख्या मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। यहां कामाख्या मंदिर प्रबंधन समिति ने  एकनाथ शिंदे का स्वागत किया। इस दौरान शिंदे ने कहा कि मैं यहां महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आया हूं। फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाऊंगा और सभी प्रक्रिया का पालन करूंगा। 

मंगलवार भाजपा नेता व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने राज्यपाल को ई-मेल के माध्यम से और प्रत्यक्ष तौर पर पत्र सौंप फ्लोर टेस्ट को लेकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, राज्य में जो परिस्थिति दिखाई पड़ती है इसमें शिवसेना के 39 विधायक बाहर हैं और लगातार कह रहे हैं कि हम कांग्रेस, NCP की सरकार में नहीं रहना चाहते। 

बकौल देवेंद्र फड़नवीस, 39 विधायक सरकार के साथ नहीं हैं या महा विकास अघाडी को समर्थन नहीं देना चाहते। राज्यपाल को हमने कहा है चूंकि सरकार अल्पमत में दिखाई पड़ती है इसलिए तुरंत सरकार को निर्देश दिया जाए कि मुख्यमंत्री फ्लोर टेस्ट करें और अपना बहुमत सिद्ध करें । 

 

Web Title: Maharashtra Crisis Governor calls assembly session uddhav thackeray floor test eknath shinde

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे