महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम, 134 नए मामले आए सामने, अब तक 1895 लोग संक्रमित, 31 की मौत

By गुणातीत ओझा | Updated: April 12, 2020 13:51 IST2020-04-12T13:51:06+5:302020-04-12T13:51:06+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों के मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। रविवार को भी राज्य में 134 नए मरीज मिले। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1895 हो गई। वहीं, पुणे में दो लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई।

maharashtra coronavirus outbreak 134 new covid-19 positive cases total 1895 infected in state | महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम, 134 नए मामले आए सामने, अब तक 1895 लोग संक्रमित, 31 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 134 नए मामले आए सामने।

Highlightsमहाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 134 नए मरीज मिले। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1895 हो गई।राज्य में इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर अब तक 31 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

मुंबई।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। रविवार को यहां 134 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 1895 हो गई हैं। वहीं, पुणे में दो लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर अब तक राज्य में 31 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में रायगढ़, अमरावती, पिंपरी-चिंचवाड़  में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया। पुणे में चार मरीज मिले। इसके अलावा मीरा भयंदर में सात कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, नवी मुंबई, ठाणे और वसई विरार में दो-दो कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। वायर से मरने वाला एक मरीज ठाणे और दूसरा अहमदनगर का था। इन दोनों की ही मौत पुणे में हुई है।

महाराष्ट्र में निषेधाज्ञा, पृथकवास उल्लंघन के 35,000 मामले दर्ज

महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले महीने लागू किए गए बंद के दौरान निषेधाज्ञा और पृथकवास के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर अब तक 35,000 से ज्यादा मामले दर्ज किये हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने तथा बंद को कड़ाई से लागू कराने के लिये पुलिस ने 22 मार्च से ही सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया था और वह आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) के तहत मामले दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस ने इस धारा के तहत राज्य में कम से कम 2,525 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिसकर्मियों पर हमले के भी 70 मामले सामने आए हैं जिनमें 161 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही करीब 475 लोगों को पृथकवास का उल्लंघन करते पाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को विभिन्न नियंत्रण कक्षों में कोरोना वायरस और उससे जुड़े मुद्दों को लेकर 61,000 से ज्यादा फोन कॉल आए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शनिवार तक अवैध परिवहन से जुड़े 803 मामले दर्ज किये हैं और इस दौरान 19,675 वाहन जब्त किये गए तथा 1.23 करोड़ रूपये जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक तीन पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।

Web Title: maharashtra coronavirus outbreak 134 new covid-19 positive cases total 1895 infected in state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे