महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम, 134 नए मामले आए सामने, अब तक 1895 लोग संक्रमित, 31 की मौत
By गुणातीत ओझा | Updated: April 12, 2020 13:51 IST2020-04-12T13:51:06+5:302020-04-12T13:51:06+5:30
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों के मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। रविवार को भी राज्य में 134 नए मरीज मिले। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1895 हो गई। वहीं, पुणे में दो लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 134 नए मामले आए सामने।
मुंबई।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। रविवार को यहां 134 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 1895 हो गई हैं। वहीं, पुणे में दो लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर अब तक राज्य में 31 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में रायगढ़, अमरावती, पिंपरी-चिंचवाड़ में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया। पुणे में चार मरीज मिले। इसके अलावा मीरा भयंदर में सात कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, नवी मुंबई, ठाणे और वसई विरार में दो-दो कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। वायर से मरने वाला एक मरीज ठाणे और दूसरा अहमदनगर का था। इन दोनों की ही मौत पुणे में हुई है।
134 new #Coronavirus positive cases reported in Maharashtra today - Mumbai 113, Raigad, Amravati, Bhiwandi, Pimpri-Chinchwad 1 each, Pune 4, Mira Bhayandar 7 and Navi Mumbai, Thane & Vasai Virar 2 each. The total positive cases in the state rise to 1895: State Health Department pic.twitter.com/Awb7GJ3RsK
— ANI (@ANI) April 12, 2020
महाराष्ट्र में निषेधाज्ञा, पृथकवास उल्लंघन के 35,000 मामले दर्ज
महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले महीने लागू किए गए बंद के दौरान निषेधाज्ञा और पृथकवास के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर अब तक 35,000 से ज्यादा मामले दर्ज किये हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने तथा बंद को कड़ाई से लागू कराने के लिये पुलिस ने 22 मार्च से ही सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया था और वह आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) के तहत मामले दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस ने इस धारा के तहत राज्य में कम से कम 2,525 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिसकर्मियों पर हमले के भी 70 मामले सामने आए हैं जिनमें 161 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही करीब 475 लोगों को पृथकवास का उल्लंघन करते पाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को विभिन्न नियंत्रण कक्षों में कोरोना वायरस और उससे जुड़े मुद्दों को लेकर 61,000 से ज्यादा फोन कॉल आए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शनिवार तक अवैध परिवहन से जुड़े 803 मामले दर्ज किये हैं और इस दौरान 19,675 वाहन जब्त किये गए तथा 1.23 करोड़ रूपये जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक तीन पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।