महाराष्ट्र: कार और ट्रक के बीच टक्कर, एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत

By भाषा | Updated: February 1, 2020 23:58 IST2020-02-01T23:58:49+5:302020-02-01T23:58:49+5:30

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पंढरपुर-मालशिराज रोड पर शनिवार को एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कार में सवार एक ही परिवार के दो नाबालिगों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

Maharashtra: collision between car and truck, six members of same family died | महाराष्ट्र: कार और ट्रक के बीच टक्कर, एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पंढरपुर-मालशिराज रोड पर शनिवार को एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कार में सवार एक ही परिवार के दो नाबालिगों समेत छह लोगों की मौत हो गई।वेलापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “सभी मृतक एक ही परिवार के थे और सोलापुर में बरशी तहसील के निवासी थे।

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पंढरपुर-मालशिराज रोड पर शनिवार को एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कार में सवार एक ही परिवार के दो नाबालिगों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वेलापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “सभी मृतक एक ही परिवार के थे और सोलापुर में बरशी तहसील के निवासी थे।

वे पुणे जिले में जेजुरी स्थित मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।” घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। 

Web Title: Maharashtra: collision between car and truck, six members of same family died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे