महाराष्ट्रः महाविकास अघाड़ी में शिवसेना-कांग्रेस आमने-सामने, उद्धव बोले-अकेले चुनाव लड़ने वालों को जनता चप्पल मारेगी

By अभिषेक पारीक | Updated: June 20, 2021 15:02 IST2021-06-20T14:47:12+5:302021-06-20T15:02:38+5:30

महाराष्ट्र में गठबंधन से चल रही महाविकास अघाड़ी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। सरकार में खटास की अटकलें शनिवार को शिवसेना के 55वें स्थापना दिवस के मौके पर और मुखर हो उठीं।

Maharashtra Cm uddhav thackeray attacks on congress on going solo in election | महाराष्ट्रः महाविकास अघाड़ी में शिवसेना-कांग्रेस आमने-सामने, उद्धव बोले-अकेले चुनाव लड़ने वालों को जनता चप्पल मारेगी

उद्धव ठाकरे। (फाइल फोटो)

Highlightsउद्धव ठाकरे ने कहा कि जो अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, उन्हें जनता चप्पलों से मारेगी। जवाब में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि यह जनता ही तय करेगी।उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व और मराठी अस्मिता को पार्टी की पहली प्राथमिकता बताया। 

महाराष्ट्र में गठबंधन से चल रही महाविकास अघाड़ी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। सरकार में खटास की अटकलें शनिवार को शिवसेना के 55वें स्थापना दिवस के मौके पर और मुखर हो उठीं। इसका कारण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का एक बयान है। जिसमें उन्होंने कहा कि अकेले चुनाव लड़ने वालों को जनता चप्पलों से मारेगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस और शिवसेना के बीच दूरियां बढ़ रही हैं। 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के स्थापना दिवस के अवसर पर इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो लोग अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, उन्हें जनता चप्पलों से मारेगी। मुख्यमंत्री का यह बयान महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के उस बयान के बाद आया है, जिसमें पटोले ने अगले सभी चुनाव अकेले लड़ने की बात कही थी। पटोले ने कहा कि अब ये जनता तय करेगी कि चप्पल की मार किसे पड़ती है। कुछ वक्त पहले ही नाना पटोले ने मुख्यमंत्री बनने की भी इच्छा जताई थी। 

शिवसैनिक धमाकेदार जवाब देते हैं-ठाकरे

ठाकरे ने मुंबई के दादर में शिवसेना और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प को लेकर भी जवाब दिया है। उन्होंने किसी पार्टी या घटना का नाम लिए बिना कहा, 'एक संदेश चारों ओर जा रहा है कि अगर कोई शोर करता है तो आप धमाकेदार जवाब देते हैं। आप जानते हैं कि यह संदेश पिछले कुछ दिनों से क्यों प्रसारित हो रहा है।' ठाकरे ने कहा कि खूनखराबा शिवसेना के कार्यकर्ताओं की असली पहचान नहीं है। शिवसेना का एक सच्चा कार्यकर्ता अन्याय का सामना करने वालों की मदद के लिए दौड़ता है। हमारे खिलाफ आरोप लगाने वाले ऐसे कामों के लिए जाने जाते हैं?

हिंदुत्व और मराठी अस्मिता पहली प्राथमिकता

उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में हिंदुत्व और मराठी अस्मिता को पार्टी की पहली प्राथमिकता बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए कतई लाचार नहीं हैं। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी जमकर तारीफ की। 

सत्ता नहीं मिलने से कुछ लोग छटपटा रहे-ठाकरे

उन्होंने भाजपा और देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बिना निशाना साधा। ठाकरे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार बनने के बाद कुछ लोगों के पेट में दर्द है, लेकिन मैं डॉक्टर नहीं हूं। उन्हें वक्त आने पर राजनीतिक दवा दूंगा। सत्ता नहीं मिलने से कई लोग छटपटा रहे हैं। 

Web Title: Maharashtra Cm uddhav thackeray attacks on congress on going solo in election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे