ठळक मुद्दे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के वाहन पर सोमवार की रात पथराव किया गया इसमें अनिल देशमुख के सिर पर गंभीर चोट आई हैआरोप है कि देशमुख के वहां पर पथराव असल में सोची समझी साजिश के तहत किया गया हमला
नागपुर: नरखेड में आयोजित चुनाव प्रचार सभा के बाद लौट रहे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के वाहन पर सोमवार की रात पथराव किए जाने की खबर सामने आई है। इसमें अनिल देशमुख के सिर पर गंभीर चोट आई है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से यह आरोप किया गया है कि देशमुख के वहां पर पथराव असल में सोची समझी साजिश के तहत किया गया हमला है।
उधर, भाजपा के अविनाश ठाकुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी अविनाश ठाकरे ने एक वीडियो जारी कर यह दावा किया है कि यह कोई हमला नहीं है बल्कि चुनाव को देखते हुए देशमुख ने सहानुभूति बटोरने के लिए खुद ही अपने वाहन पर हमला कराया है।