मुंबई, छह दिसंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को वयोवृद्ध अभिनेता रवि पटवर्धन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक सच्चे कलाकार थे, जिनके लिए उम्र बाधा नहीं बनी।
उनके बड़े बेटे निरंजन पटवर्धन ने बताया कि मराठी शो "अग्गाबाई सासुबाई" और 1980 के दशक की हिंदी फिल्मों ‘तेजाब’ और ‘अंकुश’ में अभिनय करने के लिए जाने जाने वाले पटवर्धन का शनिवार को ठाणे शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया ।
वह 84 वर्ष के थे।
अपने शोक संदेश में ठाकरे ने कहा कि पटवर्धन ने इस उम्र में भी काम करना जारी रखा।
ठाकरे ने कहा, "भूमिका कितनी बड़ी है, इसकी परवाह किए बिना उन्होंने पूरे उत्साह से उसे निभाया। रवि पटवर्धन कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।