रेलवे के यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोरोना वायरस की वजह से ये 23 ट्रेनें कैंसिल, जानें रेलगाड़ियों के नाम सहित सारी डिटेल

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 17, 2020 19:33 IST2020-03-17T19:33:07+5:302020-03-17T19:33:07+5:30

मुंबई में 63 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के बाद भारत में मंगलवार को इसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है।

Maharashtra Central railway cancels 23 long distance trains to curb spread of coronavirus | रेलवे के यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोरोना वायरस की वजह से ये 23 ट्रेनें कैंसिल, जानें रेलगाड़ियों के नाम सहित सारी डिटेल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसेंट्रल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने कहा है कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है, ताकी भीड़ ना हो।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 36 मामले सामने आए हैं। भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से ही हैं।

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मध्य रेलवे (सेंट्रल रेलवे) ने 23 ट्रेनों को एहतियाती उपायों और सीटें खाली रहने की वजह से कैंसिल कर दिया गया है ।सेंट्रल रेलवे ने मंगलवार को कुल 23 रेलगाड़ियों को कैंसल किया है। इनमें से कुछ ट्रेनें 31 मार्च, एक अप्रैल तक रद्द किया गया है। सेंट्रल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने जानकारी देते हुए कहा है कि मध्य रेलवे ने मुंबई, पुणे, भुसावल और सोलापुर डिवीजनों में स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए अगले आदेश तक प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है।  

कोरोना वायरस की वजह से सेंट्रल रेलवे द्वारा कैसिंल किए ट्रेनों के नाम, समय और कब तक किया गया रद्द? 

ट्रेन संख्या (नंबर) ट्रेन का नामकब तक रहेगा कैंसिल (Date)
11007मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस19 मार्च से 31 मार्च 2020
11008        पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस18 मार्च-30 मार्च 2020
11201     लोकमान्य तिलक टर्मिनल-अजनी एक्सप्रेस23 मार्च-30 मार्च 2020
11202        अजनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस20 मार्च-27 मार्च 2020
11205       लोकमान्य तिलक टर्मिनल-निजामाबाद एक्सप्रेस21 मार्च-28 मार्च 2020
11206      निजामाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस22 मार्च-29 मार्च 2020
22135/2136        नागपुर-रीव एक्सप्रेस25 मार्च 2020
11401       मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23 मार्च-1 अप्रैल 2020
11402       नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस22 मार्च-31 मार्च 2020
11417      पुणे-नागपुर एक्सप्रेस26 मार्च-2 अप्रैल 2020
11418    नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 26 मार्च-2 अप्रैल 2020
22139      पुणे-अजनी एक्सप्रेस21 मार्च-28 मार्च 2020
22140        अजनी-पुणे एक्सप्रेस22 मार्च-29 मार्च 2020
12117/2118      लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मनमांड एक्सप्रेस18 मार्च-31 मार्च  2020
12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस  18 मार्च-31 मार्च 2020
22126    पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस  19 मार्च-1 अप्रैल 2020
22111      भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस18 मार्च-29 मार्च 2020
22112    नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस  19 मार्च-30 मार्च 2020
11307/11308    कलबुर्गी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस  18 मार्च-31 मार्च 2020
12262       हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस24 मार्च-31 मार्च  2020
12261     मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25 मार्च-1 अप्रैल  2020
22221   छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल -निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस   20, 23, 27 और 30 मार्च
22222      निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस 21, 24, 26 और 31 मार्च

Web Title: Maharashtra Central railway cancels 23 long distance trains to curb spread of coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे