महाराष्ट्र: कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने को लेकर राकांपा की सभा के आयोजक पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: April 5, 2021 01:20 IST2021-04-05T01:20:49+5:302021-04-05T01:20:49+5:30

Maharashtra: Case lodged against NCP's organizer for violating Kovid-19 rules | महाराष्ट्र: कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने को लेकर राकांपा की सभा के आयोजक पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र: कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने को लेकर राकांपा की सभा के आयोजक पर मामला दर्ज

पुणे, चार अप्रैल महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर में रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की एक उपचुनाव सभा में कार्यकर्ताओं की जुटी भीड़ में शामिल कई लोगों ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए मास्क नहीं पहन रखा था।

पुलिस ने कार्यक्रम का आयोजन करने वाले राकांपा के पंढरपुर तालुका के अध्यक्ष विजय देशमुख के खिलाफ पुलिस ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रविवार रात एक मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बैठक को राकांपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं मंत्री जयंत पाटिल ने संबोधित किया।

संबोधन के दौरान मास्क हटाते हुए पाटिल ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, '' ऐसा लगता है कि कोरोना वायरस दुनिया से जा चुका है क्योंकि मैं बिना मास्क वाले आपके चेहरे देख सकता हूं।''

उल्लेखनीय है कि यह सभा ऐसे समय में हुई, जब कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सप्ताहांत में दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने जैसे कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं।

जयंत पाटिल ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, '' आपके चेहरे देखने के बाद मुझे लगता है कि अब दुनिया में कोरोना वायरस नहीं है। इसलिए मैं भी बोलने के लिए अपना मास्क हटा रहा हूं।''

कार्यक्रम के बाद जब इस टिप्पणी को लेकर पाटिल से सवाल किया गया ,तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा उन्होंने व्यंग्य के तौर कहा था।

राज्य के मंत्री पाटिल ने यह भी कहा कि राज्य में पूर्व में हुई रैलियों के दौरान भी किसी ने मास्क नहीं पहना हुआ था।

पंढरपुर-मंगलवेध विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 17 अप्रैल को होगा, जिसके लिए सभा का आयोजन किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Case lodged against NCP's organizer for violating Kovid-19 rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे