UP के रहने वाले नवाब मलिक बने उद्धव सरकार में मंत्री, जानिए शिवसेना के उम्मीदवार को हराने वाले NCP नेता के बारे में दिलचस्प बातें
By रामदीप मिश्रा | Updated: December 30, 2019 15:32 IST2019-12-30T15:04:10+5:302019-12-30T15:32:24+5:30
महाराष्ट्रः NCP नेता नवाब मलिक ने 1996, 1999 और 2004 में नेहरू नगर से विधायक चुने गए और महाराष्ट्र की विधानसभा में पहुंचे।

File Photo
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने सोमवार (30 दिसंबर) को अपनी कैबिनेट का विस्तार किया। इस दौरान शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार में नवाब मलिक को भी मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई है। वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कद्दावर नेता हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं कुछ दिलचस्प और महत्वपूर्ण बातें...
नवाब मलिक मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका जन्म यूपी के दुसवा में 20 जून, 1959 को हुआ। उनका परिवार 1970 में मुंबई आकर बस गया।
उन्होंने 10वीं अंजुमन इस्लाम हाई स्कूल से पास किया और बुरहानी कॉलेज से 12वीं पास किया और वहीं से ग्रेजुएशन (बीए) भी किया।
नवाब मलिक ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद का व्यवसाय किया। इसके बाद उनकी रुचि राजनीति को ओर बढ़ गई।
मलिक ने 1996, 1999 और 2004 में नेहरू नगर से विधायक चुने गए और महाराष्ट्र की विधानसभा में पहुंचे।
इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर नवाब मलिक ने जीत हासिल की। उन्होंने शिवसेना के तुकाराम रामकृष्णा काटे को हराया था।
अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से नवाब मलिक 2009 और 2019 में में जीत हासिल कर चुके हैं।
इस बार के विधानसभा चुनाव में नवाब मलिक ने शिवसेना के तुकाराम रामकृष्णा को 12 हजार, 751 वोटों के अंतर से हराया।
2014 के विधानसभा चुनाव में नवाब मलिक 1007 वोटों के अंतर से हार गए थे और उन्हें शिवसेना के तुकाराम रामकृष्णा ने ही हराया था।
वह एनसीपी के प्रवक्ता और पार्टी के मुंबई इकाई के अध्यक्ष भी हैं। मलिक महाराष्ट्र के पूर्व आवास मंत्री रह चुके हैं।
नवाब मलिक को एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बेहद विश्वासी और खास माना जाता है।