महाराष्ट्र: बाढ़ के पानी में डूबे पुल से गुजर रही बस बही, चार लोग लापता

By भाषा | Updated: September 28, 2021 12:01 IST2021-09-28T12:01:59+5:302021-09-28T12:01:59+5:30

Maharashtra: Bus passing through bridge submerged in flood waters, four people missing | महाराष्ट्र: बाढ़ के पानी में डूबे पुल से गुजर रही बस बही, चार लोग लापता

महाराष्ट्र: बाढ़ के पानी में डूबे पुल से गुजर रही बस बही, चार लोग लापता

यवतमाल (महाराष्ट्र), 28 सितंबर महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में मंगलवार को सुबह बाढ़ के पानी में डूबे एक पुल से गुजर रही राज्य परिवहन निगम की एक बस बह गई। बस में सवार चार लोग अब भी लापता हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना उमरखेड़ तहसील में दहागांव पुल पर सुबह करीब आठ बजे हुई, जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस नागपुर से नांदेड़ जा रही थी।

उमरखेड़ के तहसीलदार अनांद देओलगांवकर ने बताया कि इलाके में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसी दौरान बस पानी में डूबे पुल से गुजरते समय तेज बहाव में बह गई। बस में चालक और परिचालक के अलावा चार यात्री सवार थे।

अधिकारी ने बताया कि दो यात्रियों को बचा लिया गया और अन्य चार लोगों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Bus passing through bridge submerged in flood waters, four people missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे