बीजेपी-शिवसेना में जुबानी जंग तेज, फड़नवीस के बयान पर संजय राउत ने कहा, 'बीजेपी पूरा करे अपना वादा, हम गठबंधन धर्म निभाएंगे'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 29, 2019 14:30 IST2019-10-29T14:30:19+5:302019-10-29T14:30:51+5:30

Sanjay Raut: शिवसेना नेता संजय राउत ने देवेंद्र फड़नवीस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी अपना वादा पूर करे, शिवसेना गठबंधन धर्म निभाएगी

Maharashtra: BJP should fulfill their promise, says Shiv Sena leader Sanjay Raut | बीजेपी-शिवसेना में जुबानी जंग तेज, फड़नवीस के बयान पर संजय राउत ने कहा, 'बीजेपी पूरा करे अपना वादा, हम गठबंधन धर्म निभाएंगे'

संजय राउत ने बीजेपी से चुनाव पूर्व वादा पूरा करने को कहा है

Highlightsशिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, बीजेपी पूरा करे अपना वादासंजय राउत ने 50: 50 फॉर्मूले पर बीजेपी को फिर घेरा

महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। शिवसेना के ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री की मांग पर अड़े रहने के बीच मंगलवार को सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि उन्होंने शिवसेना के साथ ऐसा कोई वादा नहीं किया था।

फड़नवीस के इस बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि बीजेपी अपना वादा पूरा करे, शिवसेना अपना गठबंधन धर्म निभाएगी। 

'बीजेपी पूरा करे अपना वादा, हम अपना गठबंधन धर्म निभाएंगे'

राउत ने बीजेपी को 50: 50 फॉर्मूले की याद दिलाते हुए कहा,  'हम गठबंधन धर्म निभाएंगे, बीजेपी अपना वादा पूरा करे।'

राउत ने इससे पहले भी बीजेपी को चेताने के अंदाज में कहा था, 'हम गठबंधन में यकीन करते हैं। लेकिन बीजेपी हमें सरकार गठन के लिए अन्य विकल्प ढूंढ़ने को विवश न करें। राजनीति में कोई संत नहीं होता।'

फड़नवीस ने कहा, '15 निर्दलीय विधायक हमारे संपर्क में'

फड़नवीस ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना ने चुनाव पूर्व गठबंधन के दौरान ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री जैसा कोई वादा नहीं किया था। उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनेगी जो 5 साल तक चलेगी।

फड़नवीस ने ये भी दावा किया कि 10 निर्दलीय विधायक बीजेपी के समर्थन में हैं और 5 और के उसके साथ आने की उम्मीद है।

वहीं मंगलवार को बीजेपी सांसद संजय ककाड़े ने भी दावा किया कि शिवसेना के करीब 45 विधायक उसके संपर्क में हैं और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं।

इन दोनों पार्टियों के बीच सीएम पद को लेकर जारी खींचतान की वजह से 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद करीब 5 दिन बाद भी महाराष्ट्र में नई सरकार गठन का रास्ता साफ नहीं हो पाया है। 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं।

Web Title: Maharashtra: BJP should fulfill their promise, says Shiv Sena leader Sanjay Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे