पुणे, 30 जून महाराष्ट्र में भाजपा के विधान परिषद सदस्य गोपीचंद पडलकर ने आरोप लगाया कि बुधवार शाम को सोलापुर में उनकी कार पर बड़े पत्थर से हमला किया गया।
उन्होंने कहा कि इस घटना में उनकी कार का शीशा टूट गया। हालांकि, किसी को चोट नहीं आयी। इससे पहले दिन में पडलकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की आलोचना की थी।
भाजपा नेता ने कहा, ''सोलापुर के माते वस्ती में एक बैठक में भाग लेने के बाद जब हम कार में सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने कार पर बड़ा सा पत्थर फेंका। घटना को अंजाम देकर वे फरार हो गए।''
उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि क्यों मेरी कार पर हमला किया गया और हमलावर कौन थे? मैं यहां किसी को नहीं जानता और ना ही यहां किसी से मेरी कोई दुश्मनी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।