महाराष्ट्र: राज्यपाल से कल मिलेंगे बीजेपी नेता, संजय राउत ने कहा- हमें नहीं मिला भाजपा का कोई प्रस्ताव

By भाषा | Published: November 6, 2019 08:50 PM2019-11-06T20:50:14+5:302019-11-06T20:50:14+5:30

संजय राउत ने कहा, 'हम यह कहते आ रहे हैं कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा को सरकार बनाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे को भाजपा से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।'

Maharashtra: BJP leader to meet Governor thursday, Sanjay Raut says We did not get any proposal from BJP | महाराष्ट्र: राज्यपाल से कल मिलेंगे बीजेपी नेता, संजय राउत ने कहा- हमें नहीं मिला भाजपा का कोई प्रस्ताव

हमें कोई प्रस्ताव बीजेपी से नहीं मिला है: संजय राउत

Highlightsसंजय राउत ने कहा- यदि बीजेपी नेता राज्यपाल से मिलते हैं तो वे इससे पूरी तरह सहमतसंजय राउत ने कहा- उद्धव ठाकरे को भाजपा से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि उनके पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। राउत ने साथ ही कहा कि यदि भाजपा नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी से गुरुवार को मिलते हैं, तो उनकी पार्टी इस कदम से सहमत है। 

उन्होंने कहा, 'हमने राज्यपाल से मुलाकात की। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने भी उनसे मुलाकात की। और यदि भाजपा नेता राज्यपाल से मिलते हैं (सरकार गठन का दावा पेश करने के लिये) तो उन्हें सरकार बनाना चाहिए क्योंकि वह (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी है।' 

राउत ने कहा, 'हम यह कहते आ रहे हैं कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा को सरकार बनाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे को भाजपा से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।'

बीजेपी नेता मिलेंगे राज्यपाल से

महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है और नयी सरकार के गठन को लेकर गतिरोध जारी रहने के बीच भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी से मुलाकात करेगा।

राज्य में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। लेकिन नयी सरकार में मुख्यमंत्री पद और विभागों के बंटवारे को लेकर भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना के बीच गतिरोध कायम है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंतीवार ने बुधवार को कहा, 'प्रदेश इकाई प्रमुख चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा मंजूर एक संदेश के साथ कोश्यिारी से मुलाकात करेगा।' 
उन्होंने कहा, 'राज्यपाल के साथ मुलाकात का ब्यौरा बाद में मीडिया से साझा किया जाएगा।' उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी ने नये प्रदेश प्रमुख का चयन करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। भाजपा नेता ने कहा कि चंद्रकांत पाटिल अगले मंत्रिमंडल में बने रहेंगे। 

मुनगंतीवार ने कहा, 'नये भाजपा प्रदेश प्रमुख का चयन करने की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी की जाएगी।' भाजपा ने एक व्यक्ति एक पद की नीति अपनाई है। पाटिल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। पाटिल ने इस साल जुलाई में प्रदेश भाजपा का प्रभार संभाला था। वह निवर्तमान सरकार में राजस्व मंत्री के पद पर हैं। गौरतलब है कि राज्य में हालिया चुनाव में भाजपा ने 288 सदस्यीय विधानसभा में सबसे अधिक 105 सीटें जीती हैं। वहीं, उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली।

Web Title: Maharashtra: BJP leader to meet Governor thursday, Sanjay Raut says We did not get any proposal from BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे