महाराष्ट्र : भाजपा ने भारी बारिश से प्रभावित किसानों को राहत देने की मांग की

By भाषा | Updated: October 11, 2021 18:46 IST2021-10-11T18:46:29+5:302021-10-11T18:46:29+5:30

Maharashtra: BJP demands relief to farmers affected by heavy rains | महाराष्ट्र : भाजपा ने भारी बारिश से प्रभावित किसानों को राहत देने की मांग की

महाराष्ट्र : भाजपा ने भारी बारिश से प्रभावित किसानों को राहत देने की मांग की

लातूर, 11 अक्टूबर महाराष्ट्र के लातूर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भारी बारिश के कारण फसल नुकसान से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत देने की मांग की।

पिछले महीने भारी बारिश के कारण मंजारा बांध से पानी छोड़ा गया था, जिससे लातूर समेत कई अन्य इलाके जलमग्न हो गए थे।

राज्य के पूर्व मंत्री और विधायक संभाजी पाटिल निलंगेकर ने कहा कि निलंगा, देवनी, औसा और शिरूर-अनंतपाल तहसील के 32 प्रभावित गांवों समेत अन्य इलाकों के 127 किसान शिवाजी चौक पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं और 4,000 से ज्यादा एकजुटता प्रकट करने आए।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार ने मराठवाड़ा क्षेत्र के प्रभावित किसानों के लिए जब वित्तीय राहत की घोषणा की, तो उसमें लातूर को नजरअंदाज किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: BJP demands relief to farmers affected by heavy rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे