महाराष्ट्र: सरकार बनाने पर चर्चा के लिए बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आज, शिवसेना ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट भेजा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 10, 2019 10:28 AM2019-11-10T10:28:20+5:302019-11-10T10:28:20+5:30

Maharashtra: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी उठापठक के बीच सरकार बनाने के राज्यपाल के आमंत्रण पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी

Maharashtra: BJP Core Group to meet today for discussing govt formation, Sena Put MLAs At Resort | महाराष्ट्र: सरकार बनाने पर चर्चा के लिए बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आज, शिवसेना ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट भेजा

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच नहीं बन पाई सहमति

Highlightsराज्यपाल ने बीजेपी को दिया है महाराष्ट्र में सरकार बनाने का आमंत्रणबीजेपी की 50: 50 फॉर्मूले को लेकर शिवसेना के साथ नहीं बन पाई है सहमति

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए गर्वनर से मिले आमंत्रण पर चर्चा के लिए रविवार को बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक होगी। बीजेपी चुनावों में अपनी साझेदार रही शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए सहमति नहीं बना पाई है। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को मुंबई सबअर्बन के मड आइलैंड के एक रिजॉर्ट में रखा है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह बीजेपी की अपने विधायकों की किसी भी खरीद फरोख्त के प्रयास को रोकना चाहती है। आदित्य ठाकरे शनिवार रात पार्टी विधायकों के साथ रिजॉर्ट में वक्त बिताया।

बीजेपी-शिवसेना में नहीं बन पाई सरकार गठन को लेकर सहमति

288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में इस बार बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं। लेकिन देवेंद्र फड़नवीस की अगुवाई में लगातार दूसरी बार बीजेपी की सत्ता में वापसी की कोशिशें को शिवसेना की 50: 50 फॉर्मूले के तहत सत्ता के बंटवारे की मांग से झटका लगा है। 

शिवसेना का दावा है कि बीजेपी के साथ ये समझौता लोकसभा चुनावों से पहले किया गया था। शिवसेना के मुताबिक, इस समझौते के तहत दोनों ही पार्टियों को राज्य में ढाई-ढाई साल सीएम पद मिलना तय हुआ था। 

वही एएनआई के मुताबिक, इस राजनीतिक उठापठक के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) इस मामले पर करीबी नजर रख रही है। एनसीपी के नवाब मलिक ने कहा कि उनकी पार्टी बहुमत परीक्षण में बीजेपी के खिलाफ मतदान करेगी। 

उन्होंने कहा, 'राज्यपाल को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि बीजेपी के पास बहुमत है या नहीं, अन्यथा खरीद-फरोख्त होगी...इसके बावजूद अगर बीजेपी राज्य में सरकार बनाती है तो हम सदन में बीजेपी के खिलाफ मतदान करेंगे। अगर बीजेपी सरकार गिरती है, तो हम राज्य के हित में वैकल्पिक सरकार बनाने की कोशिश करेंगे।'

मलिका ने कहा, 'हम देखेंगे कि क्या बीजेपी सरकार को गिराने के लिए शिवसेना उसके खिलाफ वोट करेगी। हमने 12 नवंबर को अपने पार्टी विधायकों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी हिस्सा लेंगे।'

Web Title: Maharashtra: BJP Core Group to meet today for discussing govt formation, Sena Put MLAs At Resort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे