महाराष्ट्र: बीजेपी ने बुधवार को बुलाई विधायक दल की बैठक, सीएम पद को लेकर शिवसेना के साथ फंसा है पेंच

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 26, 2019 16:14 IST2019-10-26T16:14:13+5:302019-10-26T16:14:13+5:30

Maharashtra BJP legislative party meeting: भारतीय जनता पार्टी ने 30 अक्टूबर को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है, सभी 105 विधायक होंगे शामिल

Maharashtra: BJP calls legislative party meeting on 30th October to elect leader in house | महाराष्ट्र: बीजेपी ने बुधवार को बुलाई विधायक दल की बैठक, सीएम पद को लेकर शिवसेना के साथ फंसा है पेंच

बीजेपी ने 30 अक्टूबर को बुलाई विधायक दल की बैठक

Highlightsमहाराष्ट्र में बीजेपी ने 30 अक्टूबर को बुलाई अपने विधायक दल की बैठक शिवसेना चुनावों के बाद से ही ढाई-ढाई साल सीएम पद की मांग पर अड़ी है

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर जारी खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार (30 अक्टूबर) को अपने विधायक दल की बैठक बुलाने का फैसला किया है। इस बैठक में बीजेपी अपने विधायक दल का नेता चुनेगी। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार ये जानकारी दी। 

पाटिल ने कहा, 'बीजेपी ने 30 अक्टूबर को विद्या भवन में अपनी विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस बैठक में पार्टी के सभी 105 विधायक हिस्सा लेंगे।'

बीजेपी की इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर भी पार्टी का रुख साफ होने की संभावना है, क्योंकि शिवसेना 50-50 फॉर्मूले के तहत दोनों पार्टियों को राज्य में ढाई-ढाई साल के लिए सरकार चलाने की मांग पर अड़ी है। 

शिवसेना रोटेशनल सीएम पद की मांग पर अड़ी है

शिवसेना की रोटेशनल सीएम पद की मांग गुरुवार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के तुरंत बाद ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दोहराई थी और बीजेपी को चुनाव पूर्व किए गए 50: 50 फॉर्मूले की याद दिलाते हुए कहा था कि इसका सम्मान होना चाहिए।

शिवसेना ने शनिवार को भी अपनी इस मांग को फिर से दोहराया। शिवसेना के प्रताप सारनैक ने कहा, 'हमारी बैठक में फैसला लिया गया है कि जैसा कि अमिथ शाह ने लोकसभा चुनावों से पहले 50-50 फॉर्मूले का वादा किया था, उसी तरह दोनों सरकारों को 2.5-2.5 साल सरकार चलाने का मौका मिलना चाहिए, इसलिए शिवसेना का सीएम होना चाहिए। उद्धव जी को बीजेपी से ये आश्वसन लिखित में मिलना चाहिए।'

Web Title: Maharashtra: BJP calls legislative party meeting on 30th October to elect leader in house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे