महाराष्ट्र : ‘अवनि’ से पैदा हुई बाघिन की जंगल में छोड़ने के आठ दिन बाद मौत

By भाषा | Updated: March 14, 2021 14:15 IST2021-03-14T14:15:06+5:302021-03-14T14:15:06+5:30

Maharashtra: 'Avni' born tigress dies eight days after being released into the forest | महाराष्ट्र : ‘अवनि’ से पैदा हुई बाघिन की जंगल में छोड़ने के आठ दिन बाद मौत

महाराष्ट्र : ‘अवनि’ से पैदा हुई बाघिन की जंगल में छोड़ने के आठ दिन बाद मौत

नागपुर, 14 बाघिन ‘अवनि’ से पैदा हुई बाघिन पीटीआरएफ-84 को जंगल में छोड़े जाने के आठ दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। वह जंगल में एक अन्य बाघिन के साथ लड़ाई के दौरान घायल हो गई थी।

अवनि को 2018 में आदमखोर घोषित किए जाने के बाद गोली मार दी गई थी।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि तीन साल की बाघिन पीटीआरएफ-84 को पांच मार्च को ही नागपुर के पेंच बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में छोड़ा गया था।

पीटीआर के मुख्य वन संरक्षण रविकिरण गोवेकर ने बताया कि एक अन्य बाघिन से लड़ाई में घायल होने के बाद पीटीआरएफ-84 को आठ मार्च को जंगल से लाया गया।

उन्होंने बताया कि घायल बाघिन को पीटीआर के तित्रालमंगी बाड़े में रखा गया और पशुचिकित्सा विशेषज्ञ उसका इलाज कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि बाघिन के स्वास्थ्य में शनिवार को गिरावट आई और पशुचिकित्सकों ने उसे नागपुर के गोरेवाड़ा ले जाने की सलाह दी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘उसे वहां ले जाने की तत्काल तैयारी की गई लेकिन शनिवार रात करीब दस बजे उसकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: 'Avni' born tigress dies eight days after being released into the forest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे