अगर फ़लक़ को जिद है बिज़लियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने कीः नवाब मलिक

By भाषा | Updated: November 25, 2019 16:46 IST2019-11-25T16:46:30+5:302019-11-25T16:46:30+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख प्रवक्ता नवाब मलिक का ट्वीट ऐसे समय आया है जब राकांपा संकट का सामना कर रही है और वरिष्ठ नेता अजित पवार, शरद पवार के नेतृत्व से बगावत कर सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। मलिक ने ट्वीट किया, ‘‘अगर फ़लक़ को जिद है बिज़लियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की... ।’’

Maharashtra Assembly ncp attack bjp | अगर फ़लक़ को जिद है बिज़लियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने कीः नवाब मलिक

भाजपा को अजित पवार ने अपने चाचा की अगुवाई वाली राकांपा के खिलाफ विद्रोह कर समर्थन दिया है।

Highlightsमलिक का ट्वीट ऐसे समय आया है जब राकांपा संकट का सामना कर रही है।अजित पवार, शरद पवार के नेतृत्व से बगावत कर सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख प्रवक्ता नवाब मलिक ने सोमवार को उत्साहवर्द्धक शायरी ट्वीट कर सभी को यह संदेश देने की कोशिश की कि उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

मलिक का ट्वीट ऐसे समय आया है जब राकांपा संकट का सामना कर रही है और वरिष्ठ नेता अजित पवार, शरद पवार के नेतृत्व से बगावत कर सरकार बनाने के लिए भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। मलिक ने ट्वीट किया, ‘‘ अगर फ़लक़ को जिद है बिज़लियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की... ।’’

शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘ इतिहास भूतपूर्व राजनीति है और राजनीति वर्तमान इतिहास है।’’ उन्होंने इसके जरिये संदेश दिया कि मौजूदा राजनीतिक स्थिति राज्य के इतिहास का अहम अध्याय होगी। पार्टी के राज्यसभा सांसद राउत हालांकि, ट्वीट के जरिये भाजपा पर हमला करते रहे हैं जिसने शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद साझा करने से इंकार करते हुए तीन दशक पुराना गठबंधन तोड़ दिया था।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस और राकांपा नेता अजित पवार को सुबह राजभवन में क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जिसके बाद राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया।

भाजपा को अजित पवार ने अपने चाचा की अगुवाई वाली राकांपा के खिलाफ विद्रोह कर समर्थन दिया है। राकांपा ने शनिवार को पार्टी की नीतियों का कथित उल्लंघन करने के आरोप में अजित पवार को पार्टी के विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया। बाद में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने संयुक्त रूप से उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी। 

Web Title: Maharashtra Assembly ncp attack bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे