लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः पीएम मोदी 7 सितंबर को मुम्बई, औरंगाबाद जाएंगे, मेक इन इंडिया के अंतर्गत पहला मेट्रो कोच

By भाषा | Updated: September 6, 2019 19:36 IST

मुंबई में तीन मेट्रो लाइनों की आधारशिला रखेंगे। तीनों लाइनें शहर के मेट्रो नेटवर्क में 42 किलोमीटर से अधिक दूरी जोड़ेंगी। तीन लाइनों में गायमुख से शिवाजी चौक (मीरारोड़) मेट्रो लाइन की लम्बाई 9.2 किलोमीटर, वड़ाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स मेट्रो लाइन की लम्बाई 12.7 किलोमीटर व कल्याण से तलोजा मेट्रो लाइन की लम्बाई 20.7 किलोमीटर हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अत्याधुनिक मेट्रो भवन की आधारशिला भी रखेंगे।32 मंजिला यह केन्द्र 340 किलोमीटर की 14 मेट्रो लाइनों का संचालन और नियंत्रण करेगा।

प्रधानमंत्री 7 सितंबर को महाराष्ट्र में मुम्बई, औरंगाबाद और नागपुर जाएंगे, जहां वे मुम्बई मेट्रो को प्रोत्साहन, मेट्रो मार्गों का विस्तार और नागपुर में सिटी मेट्रो की एक्वा लाइन का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री अपनी महाराष्ट्र यात्रा के दौरान मुंबई में तीन मेट्रो लाइनों की आधारशिला रखेंगे। तीनों लाइनें शहर के मेट्रो नेटवर्क में 42 किलोमीटर से अधिक दूरी जोड़ेंगी। तीन लाइनों में गायमुख से शिवाजी चौक (मीरारोड़) मेट्रो लाइन की लम्बाई 9.2 किलोमीटर, वड़ाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स मेट्रो लाइन की लम्बाई 12.7 किलोमीटर व कल्याण से तलोजा मेट्रो लाइन की लम्बाई 20.7 किलोमीटर हैं।

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अत्याधुनिक मेट्रो भवन की आधारशिला भी रखेंगे। 32 मंजिला यह केन्द्र 340 किलोमीटर की 14 मेट्रो लाइनों का संचालन और नियंत्रण करेगा। वे बनडोंगरी मेट्रो स्टेशन, कांदीवली पूर्व का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री अत्याधुनिक मेट्रो कोच का भी उद्घाटन करेंगे। यह मेक इन इंडिया के अंतर्गत पहला मेट्रो कोच है।

वे महा मुंबई मेट्रो के लिए विज़न दस्तावेज जारी करेंगे। प्रधानमंत्री औरंगाबाद में महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूएमईडी) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला सक्षम मेला को संबोधित करेंगे। बयान के अनुसार, मोदी नागपुर में सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पर नागपुर मेट्रो की 11 किलोमीटर लम्बी एक्वा लाइन का उद्घाटन करेंगे।

एक्वा लाइन लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन से सीताबुल्डी इंटरचेंज तक है और इसका नाम इस मार्ग पर आने वाले अनेक जल स्रोतों के कारण रखा गया है। यात्री सेवाएं लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन से सीताबुल्डी इंटरचेंज तक दी जाएंगी।

नई लाइन से सड़क से यात्रा करने वाले कॉलेज विद्यार्थियों, कर्मचारियों तथा एमआईडीसी हिंगना में काम करने वाले कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री मानकपुर स्टेडियम में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

वे नागपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी व्यापारियों और दुकानदारों के लिए राष्ट्रीय स्तर की पेंशन योजना- प्रधानमंत्री व्यापारी मान-धन योजना भी लांच करेंगे।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-353डी के चार लेन की नागपुर-उमरेद सेक्शन तथा एनएच-547ए के साउनेर-धापेवाड़ा-कलमेश्वर-गोंडखैरी सेक्शन की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री नागपुर में आईसीएमआर-एनआईवी सेटेलाइट सेंटर ऑफ वन हेल्थ के लिए आधारशिला रखेंगे। 

प्रधानमंत्री का नागपुर दौरा भारी वर्षा के पूर्वानुमानों के कारण रद्द

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को निर्धारित नागपुर यात्रा रद्द हो गई है । महाराष्ट्र मेट्रो की ओर से शुक्रवार शाम को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है । प्रधानमंत्री मोदी को नागपुर मेट्रो के नये खंड एवं कुछ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करना था।

महाराष्ट्र मेट्रो की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण प्रधानमंत्री की 7 सितंबर के दौरे को रद्द कर दिया गया है । इसमें कहा गया है कि नागपुर मेट्रो के नया एक्वा लाइन का उद्घाटन स्थागित कर दिया गया है ।

टॅग्स :महाराष्ट्रमुंबईनागपुरदेवेंद्र फड़नवीसनितिन गडकरीनरेंद्र मोदीऔरंगाबाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा