महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 165 सीटें चाहती है भाजपा, शिवसेना को करना होगा 120 सीटों पर ही संतोष!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 27, 2019 08:07 IST2019-08-27T08:07:59+5:302019-08-27T08:07:59+5:30

Maharashtra assembly elections: BJP wants 165 seats, Shiv Sena will have to do satisfaction on 120 seats! | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 165 सीटें चाहती है भाजपा, शिवसेना को करना होगा 120 सीटों पर ही संतोष!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: भाजपा वर्तमान 122 विधायकों और मित्र दलों के लिए 163 से 168 सीटों की मांग कर रही है.

Highlightsभाजपा-शिवसेना 144-144 सीटों पर लड़ेंगी. शिवसेना को केवल 120 से 125 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा.

 शिवसेना के एक खेमे द्वारा भले ही यह कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से भाजपा-शिवसेना 144-144 सीटों पर लड़ेंगी. लेकिन, भाजपा मित्र दलों सहित 163 से 168 सीटें चाहती है. सूत्रों का कहना है कि इसलिए शिवसेना को केवल 120 से 125 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार युति की सीटों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे तथा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल व उद्योग मंत्री सुभाष देसाई की दो-दो बैठकें हो चुकी हैं. दोनों बैठकें अलग-अलग जगह पर हुई हैं.

इन बैठकों को लेकर काफी गोपनीयता बरती गई. इन बैठकों में यह तय हो गया है कि शिवसेना के हिस्से में वर्तमान 63 विधायक और उतनी ही सीटें अर्थात 120 से 125 सीटें आएंगी. 163 से 168 सीटें भाजपा और मित्र दलों को मिलंेगी. भाजपा वर्तमान 122 विधायकों और मित्र दलों के लिए 163 से 168 सीटों की मांग कर रही है.

समझा जाता है कि भाजपा 25 से 30 वर्तमान विधायकों की जगह नए चेहरों (इनकमिंग) को मौका देगी. शिवसेना किसी भी परिस्थिति में अकेले चुनाव लड़ने की मानसिकता में नहीं है. शिवसेना के नेताओं को डर है कि अगर अकेले चुनाव लड़ने इस पर विचार किया गया तो पार्टी में बड़ी फूट पड़ जाएगी अथवा उसके कुछ विधायक भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

हाल ही में जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन ने चुनौती देते हुए कहा था कि हमको कोई भी 80 सीटें दें, मैं जिताकर लाऊंगा. नहीं ला पाया तो मुझे मंत्री पद मत देना. इस पर उद्धव ठाकरे ने मजाकिया लहजे में कहा था कि हमारी दो सीटें ज्यादा ले लें, लेकिन हमको आपके गिरीश महाजन दे दें.

भाजपा ने वरिष्ठ नेता नहीं चाहते युति भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का एक गुट चाहता है कि शिवसेना के साथ युति न की जाए. भाजपा कम से कम 170 सीटों पर चुनाव लड़े. लेकिन मुख्यमंत्री युति पर अड़े हुए हैं. उन्होंने इन नेताओं को भरोसा दिलाया है कि भाजपा को 165 से अधिक सीटें जीतेगी.

Web Title: Maharashtra assembly elections: BJP wants 165 seats, Shiv Sena will have to do satisfaction on 120 seats!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे